---विज्ञापन---

खेल

DC vs LSG: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले LSG खेमे के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी फिर हुआ चोटिल

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। लखनऊ के लिए ओपनिंग मुकाबले से पहले ही बुरी खबर सामने आई है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 24, 2025 16:06
Mayank Yadav

Mayank Yadav Injured: आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज करने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम के कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं और अब लखनऊ खेमे के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पिछले सीजन अपनी रफ्तार से सनसनी फैलाने वाले मयंक यादव मैदान पर वापस लौटने से पहले ही फिर से इंजर्ड हो गए हैं। माना जा रहा था कि मयंक शुरुआती कुछ मैच मिस करने के बाद टीम में लौट आएंगे। हालांकि, अब टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक को लेकर दिल तोड़ देने वाला अपडेट शेयर किया है।

मयंक पर आया बड़ा अपडेट

दरअसल, दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंयक यादव की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है। लैंगर ने बताया कि मयंक ग्राउंड पर लौटने से पहले ही फिर से चोटिल हो गए हैं। लैंगर ने बताया कि मयंक की उंगली में चोट लग गई है, जिसके चलते उनकी मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

---विज्ञापन---


लैंगर ने कहा, “मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से काफी इम्प्रेस किया था। हम सभी उनकी मैदान पर वापसी का इंतजार रहे थे। हालांकि, मयंक की उंगली में फिर से चोट लग गई है। चोट लगने के बाद उनकी उंगली में इंफेक्शन भी हो गया है। मयंक का रिहैब प्रोसेस अब एक से दो हफ्ते की देरी से शुरू हो सकता है। अच्छी बात यह है कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं और दौड़ भी रहे हैं। उम्मीद है कि मयंक टूर्नामेंट के अंत तक फिट हो जाएंगे।”

पंत की अगुवाई में खेलेगी लखनऊ

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर बड़ा दांव खेला है। पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। पंत बल्ले के साथ-साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। लखनऊ का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। कप्तान पंत के अलावा डेविड मिलर, निकोलस पूरन, एडम मार्करम, मिचेल मार्श जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। हालांकि, टीम के लिए तेज गेंदबाजों की इंजरी परेशानी का सबब बनी हुई है। मोहसिन खान के चोटिल होने के चलते शार्दुल ठाकुर को लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 24, 2025 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें