---विज्ञापन---

खेल

‘कपड़े उतारकर घूमूंगा अगर…’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जो रूट को लेकर दिया बड़ा बयान

matthew hayden: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस साल ही एशेज सीरीज का आगाज होना है। सीरीज के शुरूआत से पहले ही मैथ्यू हेडन ने बड़ा दावा कर दिया है। उनका बयान चर्चा में है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 12, 2025 18:11

matthew hayden: इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में से एक जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। मौजूदा समय में वह दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। ऐसे में जो रूट से सभी को खासा उम्मीदे हैं। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान

मैथ्यू हेडन ने कहा कि अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज में जो रूट शतक नहीं बनाते हैं तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बिना कपड़ों के घूमेंगे। अब हेडन का ये बयान क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। हेडन ने जो रूट को लेकर बड़ी बात कह दी है। खास बात ये है कि दुनिया के लगभग देश में शतक लगाने वाले जो रूट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप में एक भी शतक नहीं जड़ा है। लेकिन हेडन को पूरी उम्मीद है कि जो रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाएंगे और शायद इसलिए उन्होंने इतना बड़ा दावा किया है।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 14 टेस्ट मैचों में रूट ने नौ अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन उनमें से किसी को भी शतक में नहीं बदल पाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है।

21 सितंबर से आगाज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से 2025 को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर से खेला जाना है। वहीं चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। वहीं 4 जनवरी से आखिरी मुकाबला खेला जाना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: क्या इस वजह से खाली दिख रहे स्टेडियम? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

जो रूट के करियर पर एक नजर

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 158 टेस्ट मैच में 51.29 की औसत के साथ 13543 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 39 शतक के अलावा 66 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं 183 वनडे मैच में उन्होंने 7301 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 49.33 का रहा है। वहीं 32 टी-20 मैच में उन्होंने 35.72 की औसत के साथ 893 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कुलदीप और वरूण के चक्रव्यूह के लिए पाकिस्तान ने किया ऐलान, कोच की ‘खुली’ चेतावनी

First published on: Sep 12, 2025 06:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.