---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: जो कभी नहीं हुआ वो दुबई में हो गया, कीवी गेंदबाज ने कर डाला कमाल, भारतीय बैटिंग ऑर्डर शर्मसार!

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दुबई के मैदान पर भारतीय टीम के खिलाफ वो कारनामा हो गया, जो आज से पहले कभी नहीं हो सका था।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 2, 2025 19:36
Matt Henry

Matt Henry IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, वो दुबई के मैदान पर हो गया। दो मैचों में दो जीत दर्ज करके सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के आगे घुटने टेक दिए। ना तो रोहित शर्मा रंग जमा सके, ना ही किंग कोहली कुछ खास कमाल दिखा पाए। शुभमन गिल और केएल राहुल ने निराश किया सो अलग। न्यूजीलैंड का एक गेंदबाज फिर से टीम इंडिया के लिए काल साबित हुआ। 8 ओवर के स्पेल में इस बॉलर ने भारतीय बल्लेबाजों को चारों खाने चित करते हुए अपनी झोली में पांच विकेट डाले और वो कारनामा कर दिया जो भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट में आजतक नहीं हो सका था।

कीवी बॉलर ने रच दिया इतिहास

भारतीय बल्लेबाजों को दुबई में ढेर करने वाले गेंदबाज मैट हेनरी रहे। हेनरी ने 8 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले। हेनरी ने शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और शमी को पवेलियन की राह दिखाई। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट में किसी गेंदबाज ने एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है। हेनरी के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

---विज्ञापन---

हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा सबसे बेस्ट स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 8 देशों के इस टूर्नामेंट में कीवी टीम की ओर से बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड जैकब ओरम के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2004 में अमेरिका के खिलाफ 36 रन देकर पांच विकेट निकाले थे।

अय्यर ने खेली धांसू पारी

टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने अकेले लड़ाई लड़ी। अय्यर जब क्रीज पर उतरे तो भारतीय टीम मुश्किल में फंसी हुई थी। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। अय्यर ने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 98 गेंदों में अय्यर ने 79 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान श्रेयस ने 4 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 45 रन का योगदान दिया।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 02, 2025 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें