Marathon World Record Holder Dies : वर्ल्ड मैराथन रिकॉर्ड होल्डर केलविन किपटुम 24 साल की उम्र में एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। रविवार को हुई एक कार दुर्घटना में केलविन किपटुम के साथ उनके कोच गेरेवाइस हाकिजिमाना भी इस कारण एक्सीडेंट में मौत हो गई है। केलविन किपटुम और कोच गेरेवाइस हाकिजिमाना कार दुर्घटना में हुई मौत की खबर ने खेल जगत में शौक की लहर दौड़ पड़ी। पिछले साल लंदन में हुई वर्ल्ड मैराथन में 2 घंटे 25 मिनट में पूरा कर दूसरे धावक बने थे। इसके बाद एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था।
I’m deeply saddened to hear about the tragic loss of Kelvin Kiptum. My heartfelt condolences go out to his family, friends, and the entire athletic community. May his memory be a source of comfort and strength during this difficult time pic.twitter.com/VYWfIPT3D5
---विज्ञापन---— Eliud Kipchoge (@Eliudkipchoge__) February 12, 2024
कैसे हुई दुर्घटना
दरअसल केलविन किपटुम और उनके कोच गेरेवाइस हाकिजिमाना टोयोटा गाड़ी से कहीं जा रहे थे। उस समय केलविन किपटुम का गाड़ी चला रहे थे। जहां अचनाक उन्होंने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधा सड़क से उतरकर से पेड़ से जा टकराई। जिसकी वजह से दोनों ने मौके पर ही अपना जान गंवा दी। केलविन किपटुम और गेरेवाइस हाकिजिमाना के अलावा महिला यात्री शारोन कोसगी भी उस समय कार में सवार थी लेकिन वह इस भयंकर दुर्घटना में बच गईं, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं।
World Athletics is deeply saddened to hear that marathon world record-holder Kelvin Kiptum died in a road traffic accident on Sunday at the age of 24.
Obit: 🔗 https://t.co/0CF1NbAzgw pic.twitter.com/TgWepi0cok
— World Athletics (@WorldAthletics) February 11, 2024
शिकागो में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
केलविन किपटुम ने शिकागो में आयोजित हुई वर्ल्ड मैराथन में नया खास रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2 घंटे और 35 मैराथन पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था। इतिहास में यह पहली बार था जब किसी धावक ने मैराथन को सिर्फ 2 घंटे और 35 सेकंड में पूरा किया होगा। इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके साथी धावक एलियुड किपचोगे का रिकॉर्ड तोड़ा था। केलविन किपटुम से पहले एलियुड किपचोगे बर्लिन मैराथन को 2 घंटे 1 मिनट और 9 सेकंड में पूरा किया था।
ये भी पढ़े- KL Rahul Ruled Out IND vs ENG: केएल राहुल टीम से बाहर, नए खिलाड़ी की हुई एंट्री; बदल गया भारत का स्क्वॉड
ये भी पढ़े- टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, मुंबई इंडियंस के लिए सालों तक बिखेरा था जलवा
ये भी पढ़े- हरभजन का रनअप, मुरली का एक्शन, वॉर्न का टर्न; कुवैत के गेंदबाज का कमाल, फेंकी ‘Ball of The Century’!