---विज्ञापन---

खेल

फिर कटी पाकिस्तान की नाक! पैसे ना चुका पाने की वजह से हुई फजीहत

Sultan Azlan Shah Cup: हर साल मलेशिया में हॉकी का सुल्तान अजलान शाह कप होता है, लेकिन इस बार यानी 2025 के अजलान शाह कप में पाकिस्तान की हॉकी टीम को नहीं बुलाया गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 26, 2025 16:35

Sultan Azlan Shah Cup: हर साल मलेशिया में हॉकी का सुल्तान अजलान शाह कप होता है, लेकिन इस बार यानी 2025 के अजलान शाह कप में पाकिस्तान की हॉकी टीम को नहीं बुलाया गया है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने जोहर हॉकी संघ के 10,349 अमेरिकी डॉलर का बकाया अब तक नहीं चुकाया है। इसी कारण मलेशिया हॉकी महासंघ ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस साल सुल्तान अजलान शाह कप 22 से 29 नवंबर के बीच इपोह शहर में खेला जाएगा।

जोहर हॉकी कप खेलने के लिए गई थी पाकिस्तानी हॉकी टीम

पाकिस्तानी हॉकी टीम जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलेशिया गई थी। उनके साथ पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) के कुछ अधिकारी और उनके परिवार भी मलेशिया गए थे। PHF के एक सूत्र ने बताया कि जोहर हॉकी संघ ने PHF को एक कड़ा पत्र भेजा है। इसमें अक्टूबर 2023 के मलेशिया दौरे के दौरान टीम और अधिकारियों के ठहरने, सफर और दूसरे खर्चों का पैसा चुकाने के लिए कहा गया है।

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक, टीम के रहने और खाने-पीने का खर्च आयोजकों को उठाना था, लेकिन PHF के अधिकारियों को पहले ही बता दिया गया था कि उन्हें अपने खर्च खुद भरने होंगे। फिर भी अधिकारी और उनके परिवार टीम के साथ उसी शानदार होटल में ठहरे, जहां खिलाड़ी रुके थे। इनमें PHF के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल थे।

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन पहले से ही पैसों की तंगी में

जोहर हॉकी संघ ने यह मामला मलेशिया हॉकी महासंघ के सामने उठाया है और साफ कहा है कि अगर बकाया रकम नहीं मिली तो वे इसे इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) तक ले जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के मौजूदा अध्यक्ष और उनकी टीम इस मामले को लेकर काफी परेशान हैं, क्योंकि फेडरेशन पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उन्हें पूर्व अधिकारियों के इन खर्चों की जानकारी भी नहीं थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 26, 2025 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें