---विज्ञापन---

सिर में लगी गेंद, बहने लगा खून; गंभीर रूप से घायल होकर पिच पर गिरा गेंदबाज; देखें Video

Major League Cricket 2024: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला। सैन फ्रांसिस्को के तेज गेंदबाज को सिर में गेद लग गई थी, जिसके बाद गेंदबाज के सिर से खून बहने लगा था और उसको मैदान से बाहर ले जाया गया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jul 18, 2024 14:52
Share :
Carmi le roux
Carmi le roux

Major League Cricket 2024: इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है। जिसमें सैन फ्रांसिस्को और सिएटल के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान सैन फ्रांसिस्को के एक तेज गेंदबाज को सिर में गेंद लगी, गेंद लगने के बाद खिलाड़ी पिच पर गिर गया। गेंद लगने से खिलाड़ी को गंभीर रूप से चोट भी आई। इस मैच के दौरान हुई घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्मिल ले रॉक्स के सिर में लगीं गेंद

दरअसल मैच के दौरान जब सैन फ्रांसिस्को के तेज गेंदबाज कार्मिल ले रॉक्स गेंदबाजी कर रहे थे। तब उनकी एक गेंद पर सिएटल के बल्लेबाज ने काफी तेज शॉट खेला था। ये शॉट के बाद गेंद सीधे कार्मिल ले रॉक्स के सिर में जा लगी। शॉट इतना तेज था कि कार्मिल को बचने का मौका तक नहीं मिला था, इसके बाद कार्मिल के सिर से खून भी बहने लगा था। इसके बाद मैच को रोककर फील्ड अंपयार ने डॉक्टर्स को बुलाया और कार्मिल को मैदान से बाहर ले जाया गया। कार्मिल के मैदान से बाहर जाने के बाद कोरी एंडरसन ने ओवर को पूरा किया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: कप्तान बनाने के लिए गंभीर ने नहीं लिया सूर्यकुमार का नाम, अब आया नया ट्विस्ट

कार्मिल ले रॉक्स की हेल्थ पर नहीं आया कोई अपडेट

कार्मिल ले रॉक्स के सिर में गेद लगने के बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया था। इस दौरान फैंस धड़कन थोड़ी बढ़ने लगी थी। वहीं दूसरी तरफ अभी तक कार्मिल ले रॉक्स की हेल्थ पर कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है। फ्रेंचाइंजी द्वारा इस घटना को लेकर अभी तक कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: टीम इंडिया के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट, अब ये खिलाड़ी हो सकता है कैप्टन!

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: कल होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, यहां जाने पिच और मौसम रिपोर्ट

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jul 18, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें