Bangladesh Cricket team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए कई सालों से शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महमूदुल्लाह ने बांग्लदेश के लिए नहीं खेला था। पिछले साल भारत के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया था। अब उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 वर्षीय महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए तीनों ही प्रारूप में प्रतिनिधित्व किया था।
Mahmudullah has retired from international cricket.
---विज्ञापन---The veteran all-rounder represented Bangladesh in 50 Tests, 239 ODIs and 141 T20Is over nearly 18 years 👏 pic.twitter.com/kf7ztkwvR5
— Wisden (@WisdenCricket) March 12, 2025
---विज्ञापन---
महमूदुल्लाह का भावुक बयान
इससे पहले महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया था कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से में शामिल नहीं किया जाए। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है। मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में लगातार सपोर्ट करते रहे। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।
करियर पर एक नजर
महमूदुल्लाह ने साल 2007 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था। लगभग 18 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट मैच में 33.49 की औसत के साथ 2914 रन बनाए हैं और 43 विकेट लिए हैं। वहीं 239 वनडे मैच में उन्होंने 36.46 की औसत के साथ 5689 रन बनाने के साथ-साथ 82 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 141 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 2444 रन निकले हैं और स्टार खिलाड़ी ने 41 बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया है।