---विज्ञापन---

खेल

राशिद खान को पछाड़ ये गेंदबाज बना वनडे में नंबर 1, टॉप 10 में केवल दो भारतीयों का नाम

ICC ODI Rankings: अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान अब वनडे में नंबर 1 गेंदबाज नहीं रहे हैं। श्रीलंका के इस स्पिनर ने उनको पीछे छोड़ दिया है।

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 19, 2025 16:48
Rashid Khan
Rashid Khan

ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले आईसीसी की तरफ से ताजा वनडे रैंकिंग जारी की गई है। वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। राशिद खान जो कि पहले नंबर 1 गेंदबाज थे अब वो दूसरे पायदान पर खिसक चुके हैं। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महीश तीक्षणा ने उनको पीछे छोड़ते हुए टॉप पर अपनी जगह बनाई है। महीश तीक्षणा ने बीते कुछ दिनों में टीम के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

महीश तीक्षणा बने नंबर 1 गेंदबाज

श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा ने राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। तीक्षणा की रेटिंग पहले से बढ़कर अब 680 हो गई है और राशिद खान की रेटिंग इस समय 669 है। तीक्षणा श्रीलंका के लिए इस साल की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के दौरे पर हैट्रिक ली थी। न्यूजीलैंड में हैट्रिक लेने वाले वो इकलौते श्रीलंकाई गेंदबाज भी हैं।

---विज्ञापन---

तीक्षणा का वनडे करियर

श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 52 वनडे मैचों की 51 पारियों में उन्होंने 76 विकेट हासिल किए हैं। 7 बार वो एक पारी में 4 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.62 की रही है।

टॉप 10 में ये 2 भारतीय गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में केवल 2 गेंदबाज ही हैं। नंबर 4 पर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव हैं जिनको एक स्थान का फायदा हुआ है। इसके साथ ही 10वें नंबर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने हुए हैं। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 13वें और 15वें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़िए- पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज का कबूलनामा, भारत के इस खिलाड़ी को बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज

HISTORY

Edited By

Nikhil

First published on: Feb 19, 2025 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें