LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। हालांकि, टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही लखनऊ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम की एक कमजोरी ने कप्तान ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ा दी है। मेगा ऑक्शन में टीम ने यूं तो कई धाकड़ तेज गेंदबाजों पर दांव खेला है, लेकिन लखनऊ के ज्यादातर फास्ट बॉलर इंजरी से जूझ रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम युवा सनसनी मयंक यादव का है। वहीं, मोहसिन खान, आकाशदीप की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल है।
लखनऊ की बढ़ी मुश्किलें
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आगाज से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन बढ़ गई है। सीजन की शुरुआत होने में चंद दिन बचे हुए हैं, लेकिन लखनऊ के ज्यादातर फास्ट बॉलर्स इंजरी से परेशान हैं। मयंक यादव रिहैब से गुजर रहे हैं और वह कब तक फिट हो पाएंगे यह कहना मुश्किल है। मयंक ने बॉलिंग करना तो शुरू कर दिया है, पर वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। आकाशदीप भी एनसीए में मौजूद हैं और उनकी फिटनेस पर भी संशय बना हुआ है। आवेश खान फिट तो हो चुके हैं, लेकिन अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। मोहसिन खान भी इंजरी से जूझ रहे हैं।
The 𝐏𝐫𝐢𝐧𝐜𝐞 of Pace 👑 pic.twitter.com/6WMiVeSFzp
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 18, 2025
---विज्ञापन---
Our Chairman Dr. Sanjiv Goenka presented match jerseys to the team during a candid meet-up 🫡 pic.twitter.com/meIWfYUNdJ
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 17, 2025
प्रैक्टिस सेशन में दिखे शार्दुल-शिवम
लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रैक्टिस सेशन में शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को देखा गया है। माना जा रहा है अगर लखनऊ के तेज गेंदबाज समय रहते हुए फिट नहीं होते हैं, तो शार्दुल-शिवम को स्क्वॉड में जोड़ा जा सकता है। बता दें कि शार्दुल और शिवम दोनों ही मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। लखनऊ ने ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाजों पर बड़ा दांव खेला था, लेकिन प्लेयर्स की इंजरी ने टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। शेमार जोसेफ लखनऊ के खेमे में मौजूद इकलौते विदेशी गेंदबाज हैं। मिचेल मार्श भी आईपीएल 2025 में गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं देंगे।