LSG vs MI: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांच से भरे मुकाबले में 16 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 203 रन लगाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 60 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि मार्करम ने 53 रन ठोके। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। आवेश खान आखिरी ओवर में 22 रनों का बचाव करने में सफल रहे। यह मुंबई की इस सीजन की तीसरी हार है, जबकि लखनऊ ने दूसरी जीत का स्वाद चखा है।
मुंबई की शुरुआत रही खराब
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विल जैक्स महज 5 रन बनाकर आकाशदीप का शिकार बने। इसके बाद रयान रिकेल्टन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 10 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। नमन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 46 रन की तूफानी पारी खेली।
Muskuraiye, Lucknow mein pehli jeet mil chuki hai 💙 pic.twitter.com/a2zXJcmhFe
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 4, 2025
---विज्ञापन---
नमन ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और तीन छक्के जमाए। सूर्यकुमार ने 43 गेंदों में 67 रन की दमदार पारी खेली। तिलक वर्मा 25 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर होने के बावजूद टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।
मार्श-मार्करम ने खेली धांसू पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत धमाकेदार रही। मिचेल मार्श और एडम मार्करम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। मार्श ने 31 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान मार्श ने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। निकोलस पूरन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 12 रन बनाकर चलते बने। कप्तान पंत का फ्लॉप शो जारी रहा और वह 2 रन ही बना सके। आयुष बदोनी ने 19 गेंदों में 30 रन जड़े।
मार्करम एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 38 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन ठोके। अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों पर 27 रन जड़े, जिसके चलते लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 203 रन लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले।