LSG vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। लखनऊ ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दमदार खेल दिखाया था। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोला है। पिछले मैच में पूरन ने 61 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई का प्रदर्शन बढिया रहा है। दूसरी ओर, चेन्नई के लिए इस सीजन अब तक कुछ भी सही नहीं घटा है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सीएसके को लगातार पांच मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
कैसी खेलती है लखनऊ की पिच?
लखनऊ और चेन्नई के बीच रोमांचक मुकाबला इकाना के मैदान पर खेला जाना है। इस ग्राउंड पर आमतौर पर स्पिनर्स का राज रहता है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, इस सीजन कहानी अलग ही रही है। आईपीएल 2025 में इकाना ने अब तक जिन भी मैचों की मेजबानी की है, उनमें चौके-छक्कों की खूब बारिश हुई है। आखिरी मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। अब चौंकाने वाली बात यह है कि लखनऊ ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था, जो इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा रन चेज भी रहा।
We didn’t just win, we made a statement 😎👊 pic.twitter.com/yYjRv9RTE7
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 13, 2025
---विज्ञापन---
क्या कहते हैं आंकड़े?
लखनऊ के शाही मैदान इकाना ने अब तक कुल मिलाकर 17 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो रनों का पीछा करने वाली टीम ने भी इतने ही मैचों में मैदान मारा है। यानी टॉस इस ग्राउंड पर कोई खास रोल प्ले नहीं करता है। इकाना में पहली पारी का औसतन स्कोर 168 का रहा है। कोलकाता ने पिछले साल इसी मैदान पर 6 विकेट खोकर 235 रन लगाए थे, जो यहां का सर्वाधिक स्कोर भी है।