IPL 2025 Replacement: एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से 17 मई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले तीन बड़ी टीमों ने अपने इंजर्ड प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को शामिल किया है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के फास्ट बॉलर मयंक यादव एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। मयंक की जगह पर लखनऊ ने विलियम ओरूर्के को अपनी टीम से जोड़ा है।
🚨 NEWS 🚨
---विज्ञापन---PBKS, GT, and LSG announce replacements.
All the Details 🔽 #TATAIPL | @PunjabKingsIPL | @gujarat_titans | @LucknowIPL https://t.co/MaAFlKgtcO
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2025
लॉकी की जगह जेमिसन की एंट्री
पंजाब किंग्स के खेमे में बड़ा बदलाव हुआ है। चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन अब पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह पर पंजाब ने न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर काइल जेमिसन को अपनी टीम में शामिल किया है। जेमिसन आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं। जेमिसन साल 2021 में आरसीबी का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 9 मैचों में कुल 9 विकेट निकाले थे। जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए खरीदा था। हालांकि, इस सीजन पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम में शामिल किया है।
बटलर की जगह लेंगे कुशल मेंडिस
गुजरात टाइटंस के खेमे में श्रीलंका के बैटर की एंट्री होगी। दरअसल, 26 मई के बाद गुजरात को जोस बटलर की सुविधा नहीं मिल पाएगी। बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात ने कुशल मेंडिस को टीम से जोड़ा है। मेंडिस को गुजरात ने 75 लाख रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा है। मेंडिस बटलर के ना होने पर नंबर तीन की बैटिंग पोजिशन पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
मयंक फिर बाहर
मयंक यादव एक बार फिर इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। मंयक आईपीएल 2025 में अब खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। मयंक की जगह पर विलियम ओरूर्के लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में शामिल होंगे। ओरूर्के को 3 करोड़ रुपये में लखनऊ ने अपनी टीम से जोड़ा है।