---विज्ञापन---

IPL 2025: क्या इस सीजन खेलेंगे तेज गेंदबाज मयंक यादव? फिटनेस को लेकर जहीर खान ने दिया अपडेट

Mayank Yadav Injury Update: LSG के मेंटॉर जहीर खान ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस को लेकर अहम जानकारी दी है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 5, 2025 12:26
Share :
Zaheer Khan Mayank Yadav

Mayank Yadav Fitness Update: भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी का हर किसी को इंतजार है। क्रिकेट में डेब्यू के बाद अपनी स्पीड के दम पर अचानक सुर्खियों में आने वाले मयंक की फिटनेस को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटॉर जहीर खान ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने संकेत दिया कि टीम मयंक को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस लाने को लेकर जल्दी में नहीं है और इसके बजाय वह यह सुनिश्चित कर रही है कि बिना किसी ब्रेक के उन्हें लंबे समय तक खिलाया जा सके।

जहीर ने कहा कि एनसीए के साथ मिलकर मयंक की रिकवरी के लिए रोडमैप पर काम किया जा रहा है। जहीर ने कहा, ‘एनसीए के साथ उनकी रिकवरी और फिटनेस के रोडमैप पर हमारी काफी बातचीत हुई है। इसलिए हम उनके साथ काम कर रहे हैं। हमें उनसे सहयोग की भी उम्मीद है, क्योंकि वह न केवल एलएसजी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए भी बहुत जरूरी हैं।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के David Miller ने रचा इतिहास, एबी डिविलियर्स को भी कर दिया पीछे

‘चोट से लगातार जूझते रहे हैं मयंक

इस तेज गेंदबाज का पिछले साल चोटों से गहरा नाता रहा। अपने पहले तीन में से दो आईपीएल मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनकर सुर्खियां बटोरने वाले मयंक ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच के दौरान उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में लगातार 145 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग की और चार विकेट लेकर सीरीज समाप्त की।

मयंक को LSG ने किया है रिटेन

भारतीय टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर उत्साह और फैंस का उन्हें और जसप्रीत बुमराह को एक साथ देखने का सपना अभी-अभी जोर पकड़ रहा था, लेकिन पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच से पहले उन्हें एक बार फिर चोट लग गई। इसके बाद से ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। हालांकि उनकी क्षमता को देखते हुए एलएसजी ने मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें बनाए रखने के लिए 11 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका, कमिंस के बाद ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर!

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 05, 2025 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें