Lionel Messi to Meet PM Modi: लियोनल मेसी दिसंबर के महीने में भारत का दौरा करने वाले हैं। इस चीज पर अब मुहर लग गई है और फुटबॉल स्टार मेसी को सालों बाद भारत में दोबारा देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। अब खबर आ रही है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हो सकती है। इसके अलावा मेसी के विराट, रोहित और धोनी के साथ स्पेशल मैच खेलने की खबर भी दो हफ्ते पहले आई थी।
मेसी की पीएम मोदी से होगी मुलाकात!
इवेंट के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने कन्फर्म किया कि लियोनल मेसी का भारत में 12 दिसंबर 2025 से दौरा देखने को मिलेगा। वो भारत के कुछ शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जहां 12 दिसंबर को वो कोलकाता में नजर आने वाले हैं। मेसी के इस टूर को ‘GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025’ नाम दिया जा रहा है। इसके बाद मेसी अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली में भी नजर आएंगे। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 दिसंबर को नई दिल्ली में पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के साथ लियोनल मेसी का भारत दौरा समाप्त हो जाएगा।
विराट कोहली समेत दिग्गजों के साथ होगा मैच?
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स ने दो हफ्ते पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि लियोनल मेसी भारत दौरे के दौरान कुछ दिग्गजों के साथ सेवन ए साइड क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट में यह कहा गया था कि वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी मेसी के साथ फ्रेंडली मैच का हिस्सा बन सकते हैं। मेसी का मुंबई दौरा 14 दिसंबर 2025 को होगा और ऐसे में फैंस एक शानदार मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। आने वाले समय में आधिकारिक तौर पर चीजों का ऐलान देखने को मिल सकता है।
लियोनल मेसी आखिरी बार भारत कब आए थे?
लियोनल मेसी अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी हैं और पूरी दुनिया में उन्हें फैंस पसंद करते हैं। भारत में भी उनके खेलने के अंदाज के कई दीवाने हैं। मेसी आखिरी बार 2011 में भारत आए थे। उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेज़ुएला के खिलाफ एक FIFA फ्रेन्डी मैच खेला था। अब 14 साल बाद दोबारा भारतीय फैंस मेसी की झलक देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- वानखेड़े में गूंजेगा Lionel Messi का नाम, कोहली-धोनी और रोहित संग क्रिकेट मैच खेल सकता है स्टार फुटबॉलर