---विज्ञापन---

खेल

WPL 2025: पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स का राज, इन दो टीमों का बुरा हाल

WPL 2025 Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से मात दी। टीम ने इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 2, 2025 10:49
WPL 2025 Points Table

WPL 2025 Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से मात दी। टीम ने इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। मैच में जीत दर्ज करते ही दिल्ली की टीम ने मुंबई इंडियंस के लगातार तीन मैचों के जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया और पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया।

इस जीत से दिल्ली के पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट्स हो गए हैं। दिल्ली के बाद पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमें हैं, जिनके क्रमश: 6 और 4 पॉइंट्स हैं। मुंबई के पास अभी भी दो मैच बाकी हैं। ऐसे में उसके भी दिल्ली की तरह ही अधिकतम दस पॉइंट्स हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

टीमें मैच  जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
दिल्ली कैपिटल्स (क्वालीफाई) 7 5 2 0.482 10
मुंबई इंडियंस 5 3 2 0.166 6
यूपी वॉरियर्स 5 2 3 -0.124 4
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 2 4 -0.244 4
गुजरात जायंट्स 5 2 3 -0.45 4

आरसीबी के लिए बढ़ गई मुसीबत

लगातार चार मैच हारने के बाद आरसीबी की मुसीबत बढ़ गई है, जहां टीम को अब प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब तक जितना प्रदर्शन किया है, उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी अब तक 6 मैचों में 4 पॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर है।

गुजरात की टीम सबसे फिसड्डी

अब तक खेले गए मैचों पर नजर दौड़ाई जाए तो गुजरात जायंट्स इस टूर्नामेंट की फिसड्डी टीम साबित हुई है, जहां टीम को पांच में से तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है, जबकि टीम सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। आरसीबी की तरह ही गुजरात के भी चार पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट की वजह से वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर विराजमान है।

यह भी पढे़ं: IND vs NZ: रोहित-शमी बाहर, पंत अंदर… कीवियों के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 02, 2025 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें