---विज्ञापन---

ICC की वनडे टीम की नई रैंकिंग आई सामने, पाकिस्तान को हुआ फायदा, जानें भारत पॉइंट टेबल में कहां पर?

Latest ICC rankings: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इसका फायदा उन्हें ODI रैंकिंग में भी हुआ है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 13, 2025 16:21
Share :

Latest ICC rankings: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में 142 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। वहीं, पाकिस्तान ने भी ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। इसके अलावा श्रीलंका ने भी दो मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में सभी को हैरान करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इन मैचों के परिणाम के बाद ICC वनडे टीम रैंकिंग में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है।

इंग्लैंड को हुआ नुकसान

2023 वनडे विश्व कप के बाद से इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी है। 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने 23 वनडे मैच खेले हैं, इसमें इंग्लैंड को 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत दौरे पर भी उन्हें 8 मैचों में से 7 में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड को वनडे सरिस में मिली हार के बाद नुकसान हुआ है। इंग्लैंड ने एक रेटिंग अंक गंवा दिया है। इंग्लैंड की रेटिंग अब 93 से घटकर 92 हो गई है।

---विज्ञापन---
टीम मैच अंक रेटिंग
1 भारत 48 5726 119
2 पाकिस्तान 38 4220 111
3 ऑस्ट्रेलिया 43 4778 111
4 न्यूज़ीलैंड 40 4096 102
5 दक्षिण अफ़्रीका 42 4151 99
6 श्रीलंका 59 5793 98
7 इंग्लैंड 39 3569 92
8 अफगानिस्तान 39 3365 86
9 बांग्लादेश 46 3730 81
10 वेस्टइंडीज 41 3185 78
11 आयरलैंड 25 1309 52
12 स्कॉटलैंड 31 1586 51
13 ज़िम्बाब्वे 29 1476 51

भारत को हुआ फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारत ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वर्तमान में टीम इंडिया की रेटिंग 119 है। पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए एक स्थान का सुधार किया।

 

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने पाकिस्तान में हो रही ट्राई सीरीज में लगातार दो मैचों जीते हैं। पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 13, 2025 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें