Lasith Malinga Net Worth: श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं। 28 अगस्त 1983 को मलिंगा का जन्म गाले में हुआ था। क्रिकेट की दुनिया में लसिथ मलिंगा ने एक नया मुकाम हासिल किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में उनका धमाल देखने को मिला। क्रिकेट से मलिंगा ने करोड़ों की कमाई की। आज ये दिग्गज करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया है। वहीं आज हम आपको मलिंगा की नेटवर्थ के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
कितनी है मलिंगा की नेटवर्थ?
रिपोर्ट के मुताबिक लसिथ मलिंगा की कुल नेटवर्थ 75 करोड़ है। उन्होंने क्रिकेट खेलकर खूब कमाई की। इसके अलावा उन्होंने कई ऐड और रियलस्टेट में निवेश करके संपत्ति को बढ़ाया है। साल 2020 में मलिंगा की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के आस-पास थी। इसके बाद से उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली। आईपीएल खेलकर मलिंगा ने 48 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा श्रीलंका की नेशनल टीम से उनको 8.3 करोड़ रुपये सालाना मिलते थे। उनके पास BMW I8, Mitsubishi Lancer Evolution 10 और Toyota Land Cruiser Prado जैसी गाडियां हैं।
Lasith Malinga – King of Hat-tricks
— All Cricket Records (@Cric_records45) August 27, 2025
5 hat-tricks in INTL cricket (Most)
3 hat-tricks in ODIs (Most)
2 hat-tricks in ODI World Cups (Most)
2 hat-tricks in T20Is (Joint Most) pic.twitter.com/PLT5sXBTDS
लसिथ मलिंगा ने साल 2010 में तान्या परेरा से शादी की थी। तान्या परेरा एक कोरियोग्राफर थीं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई। वहीं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब मलिंगा कोचिंग करते हुए दिखाई देते हैं। आईपीएल में मलिंगा मुंबई इंडियंस के कोच हैं।
मलिंका का क्रिकेट करियर
लसिथ मलिंगा ने अपने क्रिकेट करियर में श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट, 226 वनडे और 84 टी20 मैच खेले थे। 30 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने 101 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वनडे में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 338 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट लेना रहा था। वहीं टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने 107 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:-‘कितना पैसा चाहिए?…’ वीरेंद्र सहवाग पर भड़के शौर्य चक्र विजेता मेजर, पाकिस्तान के साथ मैच पर किया कमेंट