---विज्ञापन---

खेल

पहली बार इस विदेशी लीग में शामिल होंगे भारतीय क्रिकेटर! जल्द होगा नामों का खुलासा

Lanka Premier League 2025: 1 दिसंबर से लंका प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. जिसकी जानकारी लीग के आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी. हालांकि कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी इस लीग में खेलेंगे उनके नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 7, 2025 09:12
Team India
Team India

Lanka Premier League 2025: लंका प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 1 दिसंबर से होगा. इस बार टूर्नामेंट का छठा सीजन खेला जाएगा, जिसमें पहली बार भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते है. अगर ऐसा होता है तो किसी विदेशी लीग में पहली बार भारतीय खिलाड़ियों खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. जिसको लेकर आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की.

क्या बोले लंका प्रीमियर लीग के आयोजक?

लंका प्रीमियर लीग 2025 के नए सीजन को लेकर आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि “पहली बार भारतीय क्रिकेटरों के इस प्रतियोगिता में शामिल होने की उम्मीद है। उनके नामों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र के प्रशंसकों में उत्साह का एक नया स्तर जुड़ जाएगा।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, चैंपियन कप्तान का नाम गायब

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 24 मैच

लंका प्रीमियर लीग 2025 के नए सीजन में कुल 24 मैच खेले जाएंगे, इनमें से 20 मुकाबले लीग के होंगे और 4 प्लेऑफ के मैच होंगे. ये सभी मुकाबले कोलंबो में आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कैंडी में पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम और दांबुला में रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

---विज्ञापन---

लंका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट निदेशक सामंथा डोडनवेला ने कहा, “इस संस्करण का समय बहुत सोच-समझकर चुना गया है ताकि खिलाड़ियों को वैश्विक क्रिकेट वर्ष से पहले अधिकतम अनुभव और उच्च-गुणवत्ता वाला मैच अभ्यास मिल सके.”

लीग में 5 टीमें शामिल

टूर्नामेंट में 5 टीमें शामिल होंगी, जो लीग चरण में एक-दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलेंगी. लगी चरण के आखिर में जो 4 टीमें बचेंगी वे प्लेऑफ में पहुचेंगी. इसके बाद क्वालिफायर-1 खेला जाएगा, जिसको जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, यहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का सामना क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम के साथ होगा.

ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद करुण नायर को इस टीम में मिला मौका, हो गया बड़ा ऐलान

First published on: Oct 07, 2025 09:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.