Kuldeep Yadav Become First Indian Left Arm Wrist Spinner Take 50 wickets All Formats: भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर उनकी कमर तोड़ने के काम किया है। एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते दिखाई दे रही इंग्लिश टीम ने कुलदीप यादव के सामने घुटने टेक दिए।
कुलदीप ने पांच विकेट लेकर एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम किया जो आज से पहले कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था। बता दें कि कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 15 ओवर की गेंदबाजी की थी। इसमें उन्होंने 72 रन देकर 5 विेकेट हासिल झटके थे। कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 218 रन पर समेट दिया था।
कुलदीप यादव ने किया बड़ा कारनामा
पहले टेस्ट की पहली पारी में जैसे ही कुलदीप यादव ने कप्तान बेन स्टोक्स को विकेट हासिल किया, उसी के साथ वह भारत के पहले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पचास या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। यानी कुलदीप यादव भारत के लिए टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट में पचास या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव से पहले यह कमाल कोई भी दूसरा भारतीय बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर नहीं कर पाए थे।
A top-class display of spin bowling from Kuldeep Yadav 👌#WTC25 | 📝 #INDvENG: https://t.co/9mRdOzlJDT pic.twitter.com/TySKz71dDi
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 7, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटे शिखर धवन, T20 World Cup के लिए भी ठोकी दावेदारी
कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे अंग्रेज
धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन जैक क्रॉली को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। क्रॉली ने 108 गेंदों पर 79 रन की नियंत्रित पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। कुलदीप यादव ने अंग्रेजों को अपनी फिरकी में फंसते हुए पांच विकेस हासिल किए थे।
THAT KULDEEP YADAV DELIVERY TO FOX ZAK CRAWLEY TURNED 10.9°…!!! 🤯🔥 pic.twitter.com/PlBscglpiz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2024
कुलदीप यादव ने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जैक क्रॉली के रूप में बड़े विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पांचवें टेस्ट की पहली पारी में खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया था।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: 100वें टेस्ट मैच में Jonny Bairstow ने किया बड़ा कारनामा, खास हुआ धर्मशाला टेस्ट
अश्विन ने 100वें टेस्ट में किया कमाल
कुलदीप यादव के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों का पवेलियन भेजा था। कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने मिलकर 9 विकेट हासिल किए थे। दोनों ने मिलकर इंग्लिश बल्लेबाजों को सांस लेने तक का समय नहीं दिया था और एक-एक करके विकेट चटकाते गए। जिसके चलते इंग्लैंड पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अश्विन और कुलदीप यादव ने मिलकर इंग्लैंड के बड़े स्कोर के सपने को चकनाचूर कर दिया।
𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩𝙨 𝙇𝙞𝙠𝙚 𝙏𝙝𝙚𝙨𝙚!
R Ashwin 🤝 Kuldeep Yadav
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @imkuldeep18 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hJyrCS6Hqh
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024