Delhi Capitals, Kuldeep Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 20वें मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ DC के पिछले मैच में चोट के कारण कुलदीप यादव नहीं खेले थे। अब खबर आई है कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वह कब तक फिट हो रहे हैं।
कुलदीप की चोट ज्यादा सीरियस नहीं
ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप की चोट ज्यादा सीरियस नहीं है। ऐसे में वह टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और मुंबई पहुंच चुके हैं। कुलदीप ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2 मैच खेले हैं। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध उन्होंने 3 सफलताएं प्राप्त की थीं। इसके बाद वह विशाखापत्तनम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अगले मैचों में चूक गए। कुलदीप की गैरमौजूदगी में DC ने CSK को हराया, लेकिन KKR के विरुद्ध उन्हें 106 रन से हार का सामना करना पड़ा।
Vizag ✈️ Mumbai 📍
Here with a 𝑀𝐼ssion to bounce back stronger 💙❤️#YehHaiNayiDilli #IPL2024 pic.twitter.com/O1BcykPYPV
---विज्ञापन---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 5, 2024
सिलेक्टर्स की नजर कुलदीप पर
सिलेक्टर्स कुलदीप की प्रोग्रेस पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वह 1 जून से वेस्टइंडीज और USA में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। IPL से पहले कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियस के विरुद्ध रविवार को होने वाले मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलेगी। कुलदीप ने IPL में अब तक 75 मैच खेले है और 74 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 28.07 की और इकॉनमी 8.11 की रही है। 4/14 लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आईपीएल 17 के ये तीन स्टार, क्या वर्ल्ड कप टीम से इन 3 को करेंगे बाहर?
ये भी पढ़ें: हजारों करोड़ है IPL टीमों की ब्रैंड वैल्यू, आखिर फ्रेंचाइजी कैसे करती हैं इतनी मोटी कमाई?