Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब एक रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। दोनों ही ग्रुप में सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए लड़ाई तेज हो गई है। टीमें अपना पूरा जोर लगा रही हैं। ग्रुप ए के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है और पाकिस्तान भी शर्मनाक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होता दिख रहा है। भारत के अलावा इस ग्रुप से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार लग रहे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि सेमीफाइनल के मैच में टीम इंडिया का सामना किससे होगा।
किस टीम से होगी भारत की टक्कर?
सेमीफाइनल मैच के लिए भारत का सामना ग्रुप बी की टीम से होगा। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप बी में हैं। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएंगी। ऐसे में ये देखना भी काफी अहम होगा कि ग्रुप में कौन सी टीम किस पोजीशन पर खत्म करेगी। ग्रुप ए में नंबर 1 पर फिनिश करने वाली टीम का मैच ग्रुप बी की नंबर 2 वाली टीम से होगा और इसी तरह से दूसरा सेमीफाइनल भी तय होगा।
#ViratKohli𓃵 is the greatest player on the planet to hold the bat🐐#INDvsPAK pic.twitter.com/P0SQYRuapS
— KohliForever (@KohliForever0) February 23, 2025
---विज्ञापन---
न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम होगा मैच
2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होगा। जो टीम इस मैच में जीतेगी वो ग्रुप में टॉप पर खत्म करेगी और इसी के अनुसार फिर सेमीफाइनल मैच को लेकर स्थिति साफ होगी। न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में काफी मजबूत नजर आ रही है।
The surprise we were warned about. Pakistan below Bangladesh in points table. pic.twitter.com/iiBYYpXKyf
— Silly Point (@FarziCricketer) February 23, 2025
क्या अफगानिस्तान कर पाएगी उलटफेर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में बीते कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर टीम कुछ उलटफेर करने में कामयाब हो जाती है तो बाकी टीमों के लिए बड़ा झटका साबित होगा। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का लग रहा है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें बचे हुए एक स्लॉट को भरने के लिए लड़ती हुई दिख सकती हैं।
ये भी पढ़िए- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ विराट ने दिया आलोचकों को जवाब, “मुझे पता है….”