India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पिछले मैच की हार को भुलाकर टीम इंडिया गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। इस सीरीज के लिए केएल राहुल टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं, हालांकि उनके चयन पर पहले सवाल उठ रहे थे, लेकिन राहुल का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में राहुल ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस बीच राहुल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में चुना गया है।
कर्नाटक टीम में शामिल राहुल
मंगलवार को कर्नाटक ने अपनी 32 सदस्यीय संभावित टीम जारी की। स्पोर्ट्सस्टार द्वारा साझा की गई इस सूची में केएल राहुल का नाम भी शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ हैं। उनके साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल को भी कर्नाटक टीम में शामिल किया गया है। जहां प्रसिद्ध कृष्णा से भारत के लिए सीरीज के मैचों में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है तो वहीं शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल पर्थ में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा थे।
Manish Pandey is not part of Karnataka’s probables for the Vijay Hazare Trophy.
One of the finest to have played for Karnataka. A shrewd limited-overs captain, good leader. Oh! That splendid knock against Mumbai all those years ago. Although it came in a different format… the…
---विज्ञापन---— Bharath Ramaraj (@Fancricket12) December 10, 2024
ये भी पढ़ें;- शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
कर्माटक टीम का स्क्वॉड सामने आने के बाद फैंस थोड़े हैरान भी हैं, क्योंकि टीम में सबसे पुराने खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मनीष पांडे की। पांडे कर्नाटक टीम का एक बड़ा नाम हैं, जो साल 2007 से कर्नाटक के लिए योगदान दे रहे हैं, लेकिन उनको इस बार टीम में नहीं चुना गया है।
कर्नाटक टीम का पूरा स्क्वॉड इस प्रकार है
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, प्रिसिध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, एलआर चेतन, मैकनील नोरोन्हा, श्रेयस गोपाल, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, मनोज भंडागे, हार्दिक राज, वी. कौशिक, विद्याधर पाटिल, शुभांग हेगड़े, अभिलाष शेट्टी, मोहसिन खान, आर स्मरण, लवनिथ सिसौदिया, वी. वैशाख, मनवंत कुमार, यशोवर्धन परंतप, प्रवीण दुबे, एम. वेंकटेश, निकिन। जोस, केवी अनीश, के. शशिकुमार, पारस गुरबक्स आर्य, शिखर शेट्टी, किशन बेदारे, हर्षिल धर्माणी, विदवथ कवरप्पा, क्रुथिक कृष्णा।
ये भी पढ़ें;- IPL 2025: विस्फोटक बल्लेबाजों से भरा KKR का स्क्वॉड, यहां देखें बेस्ट संभावित Playing 11