KL Rahul: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। राहुल ने बताया है कि टीम इंडिया में एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसका सामना करना उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उन्होंने मोहम्मद शमी का नाम लेते हुए कहा कि नेट्स में उनके सामने बल्लेबाजी नहीं करना चाहते हैं। ईएसपीएन को दिए इस इंटरव्यू में राहुल ने राशिद खान को लेकर भी बड़ी बात बताई है। आइए आपको भी बताते हैं कि वो क्या बोले।
शमी से डरते हैं राहुल?
इंटरव्यू में केएल राहुल से सवाल पूछा गया कि आप नेट्स में किस गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहते हैं। इसके जवाब में राहुल ने सीधे तौर पर मोहम्मद शमी का नाम लिया है। शमी को लेकर रोहित शर्मा भी इस तरह की बात बोल चुके हैं। रोहित ने भी शमी को नेट्स में सबसे घातक गेंदबाज माना था। उनके मुताबिक शमी नेट्स में और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं और पिच पर हरी घास देखकर वो बाउंसर फेंकते हैं।
राशिद खान ने उड़ाई रातों की नींद
केएल राहुल ने राशिद खान को नींदे उड़ाने वाला गेंदबाज बताया। उनसे सवाल पूछा गया कि एक ऐसे गेंदबाज का नाम बताओ जिसने आपकी रातों की नींद उड़ा दी हो। इस सवाल के जवाब में उन्होंने राशिद खान का नाम लिया। आईपीएल में राशिद खान और केएल राहुल सबसे ज्यादा एक दूसरे का सामना करते हैं और टी20 क्रिकेट में राशिद का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता है।
The smartest cricket 🧠 according to KL Rahul is…#25Questions pic.twitter.com/9Q14d7Tw2D
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2025
टूर्नामेंट में जीत पर होंगी राहुल की नजरें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसको लेकर टीम मैनेजमेंट को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इतना नीचे बल्लेबाजी करते हुए देख फैंस भी खुश नहीं हैं। हालांकि अभी तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और सेमीफाइनल में जगह पक्की हो चुकी है।
ये भी पढ़िए-