KL Rahul Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज बुधवार से होने जा रहा है, जिसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर संशय बरकरार है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में एक फिनिशर की भूमिका निभाई, जहां वो बड़े-बड़े शॉट लगाते नजर आए।
यह उनके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी जरूरी है, क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम को उनसे आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीद होगी। यही वजह है कि राहुल ने तेजी से खेलने पर फोकस किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में पहले ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाया और लगभग सभी गेंदों को आसानी से बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया।
Beginning with some smiles and lot of sweat. pic.twitter.com/euh9WKayDt
— K L Rahul (@klrahul) February 16, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: CT 2025: ‘इनको अब नींद नहीं आएगी…’, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम देखकर भड़के भारतीय फैंस
फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं राहुल
इससे उम्मीद की जा रही है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में एक फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर वो नंबर छह पर खेलते दिख सकते हैं। हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में भी उन्हें पांच की जगह नंबर छह पर खिलाया गया था, जहां उनसे पहले अक्षर पटेल ने बैटिंग की थी। इसकी वजह से उन्हें पूरी सीरीज में बैटिंग करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।
गंभीर के लिए फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं राहुल
राहुल की इस बैटिंग को देखकर यह लगभग तय है कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें ही विकेटकीपर के तौर पर मौका देगी। उनके अलावा अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस रोल के लिए दावेदार हैं। हालांकि उनको मौका मिलने की उम्मीद कम ही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक हफ्ते पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि ऋषभ पंत को अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेटर्स के परिवारवालों को मिली खुशखबरी, BCCI ने रखी ये शर्त