KL Rahul Wicket Keeping: दुबई के मैदान पर केएल राहुल को मानो किसी की नजर सी लग गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल एक ही गलती को कई बार दोहराते हुए दिखाई दिए। कप्तान रोहित और पूरा भारतीय खेमा राहुल की गलतियों से नाराज और टेंशन में नजर आया। राहुल पहले बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद फील्ड पर भी केएल आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए। राहुल के हाथ और गेंद के बीच मानो दुबई के मैदान पर कोई दुश्मनी दिखाई दी। हालांकि, राहुल की हर गलती पर बेंच पर बैठे ऋषभ पंत अंदर ही अंदर मुस्कुरा रहे होंगे।
राहुल को यह हुआ क्या?
दरअसल, केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन बेहद घटिया रहा। राहुल ने विकेट के पीछे खड़े होकर कई मौके गंवाए। कीपर के तौर पर राहुल का दिन बेहद खराब रहा। राहुल ने 81 रन की शानदार पारी खेलने वाले केन विलियमसन को शुरुआत में ही जीवनदान दिया। इसके साथ ही राहुल ने ग्लेन फिलिप्स का भी कैच टपकाया। कैच छोड़ने के साथ-साथ राहुल विकेट के पीछे खड़े होकर गेंदों को भी पकड़ने में कई बार नाकाम रहे।
Rohit Sharma Got Angry On KL Rahul After He Dropped an Easy Catch. pic.twitter.com/xvZRhEGtxj
— aryann (@aryann_RP) March 2, 2025
---विज्ञापन---
Another catch dropped by kl rahul 😞
Drop him from best match pic.twitter.com/orfLAn9pSH
— Glenn Philips (@32odicentury) March 2, 2025
राहुल की खराब विकेटकीपिंग के चलते कीवी टीम को कई रन तो सिर्फ एक्स्ट्रा के तौर पर मिले। शुरुआती दो मैचों में बेहतरीन कीपिंग करने वाले राहुल बुरी तरह से संघर्ष करते दिखाई दिए, जिससे पूरा भारतीय खेमा टेंशन में नजर आया। गनीमत यह रही कि भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रही, जिसके चलते शायद राहुल की कीपिंग में की गई गलतियां शायद छुप जाए।
पंत हो रहे होंगे खुश
न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल की हर गलती पर ऋषभ पंत जरूर खुश हो रहे होंगे। वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर राहुल के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से पंत को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक पंत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। राहुल को टीम मैनेजमेंट ने कीपर के तौर पर लगातार बैक किया है। इसको देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल की इन गलतियों को भी नजरअंदाज किया जा सकता है। हालांकि, राहुल को सेमीफाइनल मैच से पहले इन कमियों पर काम करना होगा, क्योंकि जीत में तो गलतियां छुप जा रही हैं, लेकिन हार वाले दिन हर एक गलती का हिसाब किया जाता है।