KL Rahul IPL 2025: केएल राहुल की गिनती टीम मैन के तौर पर की जाती है। राहुल टीम की खातिर हमेशा ही कोई भी बड़ी जिम्मेदारी को संभालने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। भारतीय टीम के लिए तो राहुल अपने बैटिंग ऑर्डर में लगातार चेंज कर ही रहे थे अब वह आईपीएल में भी अपनी फेवरेट पोजीशन पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में राहुल एक बार फिर अपनी बैटिंग पोजीशन की कुर्बानी देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन राहुल दिल्ली की ओर से टॉप ऑर्डर में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
राहुल फिर देंगे कुर्बानी
आईपीएल 2025 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी ओपन करते हुए दिखाई नहीं देंगे। माना जा रहा था कि राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज इस सीजन धमाल मचा सकते हैं। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके पीछे की वजह यह है कि दिल्ली के पास टॉप ऑर्डर में तो दमदार बल्लेबाजों की फौज है, लेकिन टीम का मध्यक्रम कमजोर दिख रहा है। यही वजह है कि राहुल बीच के ओवर्स में टीम की पारी को संभालेंगे। हैरी ब्रूक के नाम वापस लेने के बाद दिल्ली को एक और बड़ा झटका लगा है, जिसके चलते राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
🚨 THE BATTING POSITION OF KL RAHUL IN IPL 🚨
– Rahul is likely to bat in the middle order for Delhi Capitals. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/sPT7UBxwO1
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 18, 2025
How many out there just like me supporting #DelhiCapitals this year????
Only because KL Rahul in Delhi Capitals….🙋♂️#DelhiCapitals #KLRahul #IPL2025 pic.twitter.com/IV3fd4dYOv
— KLassy (@UnstoppableF14) March 17, 2025
केएल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग का जिम्मा जैक फ्रेजर मैकगर्क और उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस संभालते हुए नजर आएंगे। फाफ का प्रदर्शन पिछले सीजन आरसीबी की ओर से खेलते हुए दमदार रहा था। अभिषेक पोरेल को भी टीम टॉप ऑर्डर में मौका दे सकती है। वहीं, मध्यक्रम की जिम्मेदारी केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स के कंधों पर होगी। अक्षर को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। चैंपियसं ट्रॉफी में नंबर पांच पर खेलते हुए अक्षर का प्रदर्शन बल्ले से कमाल का रहा था। दिल्ली टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को करेगी।