Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से शुरू हो गया है. टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. 3 मैचों की खेली जाने वाली सीरीज में शुभमन गिल बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. उनकी गर्दन में चोट है, इसलिए वह दूसरा मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में शुभमन गिल का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. उनकी जगह पर कप्तानी की रेस में 3 नाम सामने आए हैं.
गिल की जगह कौन लेगा?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि “दुर्भाग्य से गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. विशेषज्ञों ने उन्हें और आराम करने की सलाह दी है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे. वह 5 मैचों की होने वाली टी-20 सीरीज में वापसी कर पाएंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की रेस में शुभमन गिल, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का नाम शामिल हो गया है. गुवाहाटी टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत कप्तानी संभाल रहे हैं. फिलहाल वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन साउथ अफ्रीका ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- IPL से बाहर होंगे श्रेयस अय्यर? चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की भी टेंशन, टूटेगा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना!
पहले मैच में हुई थी दर्द
कोलकाता में खेले गए पहले मैच में शुभमन गिल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्हें गर्दन में दर्द महसूस हुई थी. ऐसे में वह 3 गेंदें खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी वह बल्लेबाजी करने नहीं आए थे. गिल को अस्पताल ले जाया गया और वह अब तक फिट नहीं हो पाए हैं.
ये भी पढ़ें: Ashes Series: 35 साल में जो कोई ना कर पाया वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, पर्थ में महफिल लूट ले गया कंगारू गेंदबाज










