KKR vs PBKS: न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत बहुत खराब रही। पावरप्ले के अंदर ही उन्होंने अपने चार विकेट गंवा दिए। कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और पावरप्ले में ही तीन विकेट झटक लिए। उन्होंने पंजाब के कप्तान को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया, जिससे पंजाब की हालत और भी खराब हो गई।
वरुण ने हर्षित राणा को दिया श्रेय
वरुण चक्रवर्ती ने हर्षित राणा की तारीफ की और कहा कि जीत में उनका बड़ा योगदान रहा। पावरप्ले के बाद कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। जब मैच के बीच में प्रेज़ेंटर्स ने वरुण से बातचीत की, तो उन्होंने अपनी और बाकी गेंदबाजों की तारीफ की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि असली हीरो हर्षित राणा हैं।
⚠️ CAUTION: Spin Twins at Work ⚠️
🎥 Watch Sunil Narine & Varun Chakaravarthy work their magic and outclass the #PBKS batters 🪄
Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#TATAIPL | #PBKSvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/sjX3wKccg1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
वरुण ने कहा, “हां, आज गेंदबाजी करके अच्छा लगा। ये पिच 110 रन की नहीं, बल्कि 180-190 रन की थी, क्योंकि यहां गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी। शुरुआत में पंजाब के ओपनरों को देखकर मैं थोड़ा घबरा गया था, लेकिन फिर हर्षित राणा ने कमाल कर दिया। पूरे मैच का क्रेडिट उसी को जाता है।” हर्षित के लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा है क्योंकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अब तक सात मैचों में 10 विकेट लिए हैं।