---विज्ञापन---

खेल

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद KKR का बड़ा ऐलान, ‘मिस्ट्री स्पिनर’ को किया टीम में शामिल

IPL 2025: केकेआर की टीम में एक मिस्ट्री स्पिनर शामिल हुआ है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन चुकी है।

Updated: May 18, 2025 16:55

IPL 2025: 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को हर हाल में जीत हासिल करनी थी। लेकिन मुकाबला रद्द होने की वजह से केकेआर का सफर प्लेऑफ की रेस खत्म हो गया। हालांकि अब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद केकेआर ने अपने खेमे में मिस्ट्री स्पिनर को शामिल किया है।

केकेआर को मिला मिस्ट्री स्पिनर

कोलकाता ने बचे हुए 1 मुकाबले के लिए मध्य प्रदेश के स्पिनर शिवम शुक्ला को अपने दल का हिस्सा बनाया है। वह टीम में रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे। रोवमैन चिकित्सा कारणों से भारत नहीं आएंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने शिवम को अजमाने के लिए अपने दल में शामिल किया है। 18 मई को केकेआर ने इस रिप्लेसमेंट का खुलासा किया।

---विज्ञापन---

कौन हैं शिवम शुक्ला?

29 साल के शुक्ला ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सिर्फ एक ही सीजन खेला है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 8 विकेट लिए। इसमें बंगाल के खिलाफ़ 4 विकेट लेकर 29 रन देना उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा।

इसके अलावा, शुक्ला ने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में भी शानदार खेल दिखाया था। वे उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने कुल 10 विकेट लिए थे, जिसमें एक मैच में उन्होंने पांच बल्लेबाजों को आउट किया था। हालांकि कोलकाता उन्हें आगामी मैच में मौका देती है या नहीं ये आने वाला समय तय करेगा। केकेआर अपना आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 मई को खेलेगी।

ये भी पढ़ें : RR vs PBKS: पाकिस्तान छोड़ आया बल्लेबाज IPL डेब्यू में फुस्स, 2 गेंदों में हो गया काम तमाम, नहीं खुल सका खाता

First published on: May 18, 2025 04:55 PM

संबंधित खबरें