IPL 2026 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी थी. पिछले साल ऑक्शन में हुई गलतियों से सबक लेते हुए केकेआर फ्रेंचाइजी इस बार के ऑक्शन में समझदारी दिखाती हुई नजर आई. टीम ने इस बार कई ऐसे खिलाड़ियों को कम दाम खरीदा है जो कि आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. इसका सीधा उदाहरण बिग बैश लीग में भी देखने को मिल गया है. केकेआर के खरीदे हुए एक 2 करोड़ी खिलाड़ी ने बिग बैश में धमाकेदार अंदाज में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ अपनी फॉर्म दिखाई है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
THE FINN ALLEN SHOW IN THE BIG BASH.
– 79 (38) with 3 fours and 8 sixes. pic.twitter.com/YNqzR1f53o---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 19, 2025
KKR के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल
3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार के मिनी ऑक्शन में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन को 2 करोड़ रपये में खरीदा है. वो फिलहाल बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ हुए मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 79 रनों की पारी खेल डाली. इस पारी में उन्होंने 207.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े. फिन एलन की इस जबरदस्त पारी के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 20 ओवरों में 257 रनों की पारी खेली. कोलकाता की टीम उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए काफी खुश हो रही होगी.
कोलकाता के लिए शानदार रहा ऑक्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस बार ऑक्शन अच्छा रहा है. ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरी केकेआर ने कैमरून ग्रीन को सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खरीदा है. ग्रीन इस बार केकेआर की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें टीम ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ में खरीदा और वो भी सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं.










