---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: KKR के नए कप्तान का हुआ ऐलान, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

Ajinkya Rahane: तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 संस्करण के लिए नए कप्तान के नाम कर ऐलान कर दिया है।टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को मिली है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 3, 2025 15:58

IPL 2025: तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन के लिए नए कप्तान के नाम कर ऐलान कर दिया है।टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को मिली है। टीम का उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को बनाया गया है। KKR ने मेगा नीलामी में अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये में साइन किया था। वहीं, वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था।

श्रेयस अय्यर को कर दिया था रिलीज

इससे पहले मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। अय्यर की कप्तानी में ही KKR ने 10 साल के बाद आईपीएल का खिताब जीता था। इस बार श्रेयस अय्यर पंजाब के कप्तान हैं। वहीं, रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी कप्तानी में एक बार फिर से KKR आईपीएल का खिताब उठाए।

---विज्ञापन---

 

बेहद शानदार रहा है रहाणे का रिकॉर्ड

रहाणे का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 185 मैचों में 4,642 रन बनाए हैं, जिसमें 30 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 105 रन है। घरेलू क्रिकेट में भी रहाणे का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 72 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए, जिसमें 42 चौके और 16 छक्के शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 98 रन रहा। इस प्रदर्शन ने आगामी आईपीएल सीज़न में उनके शानदार फॉर्म की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

 

वेंकटेश अय्यर ने किया था शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2024 सीज़न में अय्यर ने 14 मैचों में 370 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 158.80 रहा। फाइनल मैच में वेंकटेश अय्यर 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा आईपीएल में वेंकटेश अय्यर 50 मैचों में 31.57 की औसत से 1,326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक भी निकलें हैं।

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का स्क्वाड

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
22 मार्च KKR vs RCB कोलकाता
26 मार्च KKR vs RR गुवाहाटी
31 मार्च KKR vs MI मुंबई
3 अप्रैल KKR vs SRH कोलकाता
6 अप्रैल KKR vs LSG कोलकाता (दिन)
11 अप्रैल KKR vs CSK चेन्नई
15 अप्रैल KKR vs PBKS न्यू चंडीगढ़
21 अप्रैल KKR vs GT कोलकाता
26 अप्रैल KKR vs PBKS कोलकाता
29 अप्रैल KKR vs DC दिल्ली
4 मई KKR vs RR कोलकाता (दिन)
7 मई KKR vs CSK कोलकाता
10 मई KKR vs SRH हैदराबाद
17 मई KKR vs RCB बेंगलुरु

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 03, 2025 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें