Khushdil Shah ICC: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी खुशदिल शाह पर आईसीसी की कैंची चली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में खुशदिल जानबूझकर कीवी तेज गेंदबाज जकारी फोक्स को धक्का मारते हुए नजर आए थे। खुशदिल की इस हरकत के लिए आईसीसी ने उन्हें सजा सुनाई है और उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई है। इसके साथ पकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी को तीन डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा था।
Pakistan all-rounder fined for breaching ICC Code of Conduct during the first #NZvPAK T20I.
---विज्ञापन---More ⬇️https://t.co/0IMr1ZnkSU
— ICC (@ICC) March 17, 2025
---विज्ञापन---
खुशदिल शाह को मिली सजा
पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी सही नहीं घटा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। हार के बाद अब टीम के स्टार खिलाड़ी खुशदिल शाह को आईसीसी ने एक और बड़ा झटका दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने खुशदिल की 50 प्रतिशत मैच फीस काट ली है। दरअसल, पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान की पारी के दौरान खुशदिल रन लेते हुए जानबूझकर कीवी गेंदबाज जकारी फोक्स से भिड़ गए थे।
खुशदिल की यह हरकत मैच रेफरी को पसंद नहीं आई और उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी प्लेयर को सख्त सजा सुनाई है। मैच फीस काटने के साथ-साथ खुशदिल को तीन डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। खुशदिल को आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 का दोषी पाया है। खुशदिल ने अपनी गलती मानते हुए अपनी सजा को स्वीकार किया है।
पहले टी-20 में मिली करारी हार
पाकिस्तान का प्रदर्शन पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 91 रन बनाकर ढेर हो गई थी। टीम के दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, जबकि आठ बैटर्स दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे थे। टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन खुशदिल के बल्ले से ही निकले थे। न्यूजीलैंड ने 92 रन के लक्ष्य को एक विकेट खोकर सिर्फ 10.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था। टीम की तरफ से टिम सीफर्ट ने 29 गेंदों में 44 रन ठोके, जबकि फिन एलेन 17 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे थे।