---विज्ञापन---

खेल

सरफराज खान के मोटापे पर केविन पीटरसन ने क्या कहा? पृथ्वी शॉ पर भी किया तीखा हमला

Kevin Pietersen: केविन पीटरसन ने सरफराज खान की फिटनेस की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा किया है। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर कटाक्ष किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 21, 2025 17:14

Kevin Pietersen: सरफराज खान इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। हालांकि वह अपनी फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं। भारतीय टीम में वापसी करने के लिए सरफराज कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने दिन रात मेहनत कर अपना काफी वजन घटा लिया है। सरफराज की मेहनत की तारीफ अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी की है। उन्होंने युवा खिलाड़ी की सराहना की है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट भी साझा किया है। हालांकि अपनी पोस्ट में उन्होंने पृथ्वी शॉ को लताड़ा भी है।

---विज्ञापन---

केविन पीटरसन ने की सरफराज की तारीफ

सरफराज अपने मोटापे की वजह से खूब ट्रोल होते थे। हर कोई उन्हें वजन कम करने की हिदायत देता था। स्टार खिलाड़ी ने भी वजन कम करने का संकल्प लिया और अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दिया। ताजा तस्वीरों में सरफराज काफी फिट और पतले दिख रहे हैं। पीटरसन ने भी सरफराज की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि शानदार कोशिस, नौजवान! बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। मुझे आपकी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने में बिताया गया समय बहुत पसंद आया।

पीटरसन को उम्मीद है कि सरफराज को वजन कम करने के बाद उन्हें काफी मदद मिलेगी। वह अब पहले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

---विज्ञापन---

पृथ्वी शॉ पर किया कटाक्ष

भारत के युवा स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ इन दिनों काफी मोटे हो चुके हैं। इसलिए शायद वह बड़े मंच पर रन बनाने में बार-बार विफल हो रहे हैं। उनका वजन जरूरत से ज्यादा अधिक है। पीटरसन ने भी शायाद इसलिए उनपर कटाक्ष किया। उन्होंने इसी पोस्ट में पृथ्वी शॉ पर तंज कसा और सरफराज का हवाला देते हुए लिखा कि कोई पृथ्वी को सरफराज खान की नई तस्वीरें दिखा सकता है क्या? इसके अलावा उन्होंने शॉ से कहा कि वजन कम किया जा सकता है। मजबूत शरीर मजबूत दिमाग

सरफराज खान को वापसी की उम्मीद

सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया थाहालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिलाहालांकि अब खान की नजरें भारतीय टीम में वापसी करने पर टिकी हुई हैं

First published on: Jul 21, 2025 05:14 PM

संबंधित खबरें