---विज्ञापन---

खेल

‘सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी…’, एडेन मार्करम की बल्लेबाजी का मुरीद हुआ इंग्लैंड का पूर्व दिग्गज

एडेन मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में शतकीय पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई। अब मार्करम की बल्लेबाजी का मुरीद इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 15, 2025 15:12

AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने लंबे समय के बाद एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता है। इससे पहले टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस बार की जीत में सबसे अहम योगदान रहा एडेन मार्करम का, जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर टीम को जीत की राह दिखाई।

मार्करम की शानदार शतकीय पारी

दूसरी पारी में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम मुश्किल में थी, तब एडेन मार्करम ने संभलकर खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने 207 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल थे। उस समय टीम ने 70 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, और लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं लग रहा था। मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की अहम साझेदारी की। बावुमा ने भी 66 रनों का योगदान देकर टीम को मजबूती दी। मार्करम की इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

---विज्ञापन---

केविन पीटरसन ने की तारीफ

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दक्षिण अफ्रीकी मूल के केविन पीटरसन ने मार्करम की तारीफ करते हुए कहा कि यह शायद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की सबसे शानदार पारी थी।

पीटरसन ने कहा कि यह पारी शायद सबसे ज्यादा आक्रामक या मनोरंजक नहीं थी, लेकिन हालात और दबाव को देखते हुए यह प्रदर्शन कमाल का था। पहली पारी में असफलता के बाद मार्करम ने जिस तरह से वापसी की, वह काबिल-ए-तारीफ है। जब आप जानते हैं कि पूरा देश आपसे उम्मीद कर रहा है, तब दबाव और भी बढ़ जाता है। उन्होंने आगे कहा कि जब रियान रिकेल्टन जल्दी आउट हो गए तो टीम पर काफी दबाव था, लेकिन मार्करम ने धैर्य और साहस के साथ खेल दिखाया और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट की एक मजबूत ताकत है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 15, 2025 03:12 PM

संबंधित खबरें