IPL 2025 PBKS vs DC: इंग्लैंड दौरे के लिए बीते दिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर को भी शामिल किया गया है। करुण को 8 साल के बाद टीम इंडिया में मौका मिला है। इस मौके का करुण बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद करुण नायर का भी पहला रिएक्शन सामने आया है।
टीम इंडिया में मौका मिलने पर क्या बोले करुण?
आईपीएल 2025 में बीती रात दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपने सीजन-18 के अभियान पर विराम लगाया। इस मैच में करुण नायर ने दिल्ली की तरफ से 44 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं मैच के बाद टीम इंडिया में जगह मिलने को लेकर करुण ने कहा “टीम में वापस आने के लिए बहुत आभारी हूं। वाकई बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और मेरे करीबी लोगों से बहुत सारे संदेश मिले। पिछले 12-16 महीनों से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। यह मेरी प्रक्रियाओं को समान रखने और वही चीजें करने के बारे में है जो मेरे लिए कारगर रही हैं।”
Karun Nair said “Very grateful to make a comeback into the Indian Test team”. pic.twitter.com/MxtBJe4nrq
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2025
---विज्ञापन---
इसके अलावा मैच जीतने को लेकर करुण ने कहा हम वाकई इसके हकदार हैं। हां, पिछले कुछ मैचों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, लेकिन आज हमने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया और दिखाया कि हम एक अच्छी टीम हैं। मैं गेंद को बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। इस टूर्नामेंट में बहुत सारे रन बनाने के साथ आया हूं, इसलिए मेरा आत्मविश्वास हमेशा बना रहता है।”
Karun Nair scored 44 runs from 27 balls, a fine knock under pressure, got Indian Test call in noon & played a good knock for Delhi 💪 pic.twitter.com/KGCye1Gx3d
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2025
आगे उन्होंने कहा “यह नेट्स में भी दिख रहा था। यह खुद को मौका देने, कुछ गेंदें खेलने के बारे में था। मुझे लगा कि मैंने जो कुछ मैच खेले, उनमें मैं थोड़ा जल्दबाजी में था। मैं बहुत जल्दी बहुत सारे शॉट खेल रहा था। कोच ने मुझसे बात की और कहा “तुम थोड़ा समय क्यों नहीं लेते और फिर गेंदबाजी के लिए जाते हो।”
ये भी पढ़ें:- PBKS vs DC: हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, बताया कहां हुई चूक?