Karim Janat RR vs GT: सवाई मानसिंह स्टेडियम में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी गुजरात टाइटंस के हर गेंदबाज पर भारी पड़े। वैभव ने बल्ले से ऐसी तबाही कि हर कोई उनकी विस्फोटक पारी का दीवाना हो गया। 35 गेंदों में शतक और बल्ले से निकले 11 छक्कों के बूते बिहार का लाल महफिल लूट ले गया। वैभव ने गुजरात के हर बॉलर को निशाने पर लिया और जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। वैभव की मार से आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे करीम जनत भी नहीं बच सके। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में करीम के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसे शायद वह जल्द से जल्द भूला देना चाहेंगे।
करीम जनत का डेब्यू बना शर्मनाक
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल बल्ले से जमकर कोहराम मचा रहे थे। 9 ओवर में ही स्कोर बोर्ड पर 114 रन लग चुके थे। इस तबाही पर ब्रेक लगाने के लिए कप्तान शुभमन गिल ने गेंद डेब्यू कर रहे करीम जनत के हाथों में थमाई। करीम के आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर वैभव ने जोरदार सिक्स जमाया। दूसरी गेंद पर वैभव के बल्ले से दनदनाता हुआ चौका निकला। तीसरी बॉल फिर हवाई यात्रा करके दर्शकों के बीच पहुंची, तो चौथी गेंद फील्डर्स को चीरते हुए बाउंड्री के पार गई।
𝙍𝙖𝙬. 𝙍𝙪𝙩𝙝𝙡𝙚𝙨𝙨. 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙-𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜 😎
🎬 Relive Vaibhav Suryavanshi’s knock for the ages, up close and intensified! 🔥 #TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/PYMFn77VBY
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
Karim Janat will never land in India ever again https://t.co/H3cmhO7D2j pic.twitter.com/N7B7wQX8ut
— Creed Bratton (@Cric_Jack17) April 28, 2025
पांचवीं गेंद का भी वैभव ने यही हश्र किया। करीम के ओवर की लास्ट बॉल को भी वैभव ने डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। इस तरह से वैभव ने करीन जनत के ओवर से कुल 30 रन बटोरे। करीम को इसके बाद मैच में कोई और ओवर डालने का मौका तक नहीं मिला।
वैभव ने मचाई तबाही
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। वैभव ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जमाया। भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड वैभव के नाम दर्ज हो गया है। 38 गेंदों की अपनी पारी में वैभव ने 7 चौके और 11 गगनचुंबी सिक्स लगाए। वैभव संयुक्त रूप से आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं। इसके साथ ही वह फटाफट क्रिकेट में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने हैं।