---विज्ञापन---

खेल

WTC Final 2025: कगिसो रबाडा की रफ्तार के आगे कंगारुओं की बत्ती गुल, पंजा खोलकर मचाया हाहाकार

Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में धारदार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 11, 2025 21:28

Kagiso Rabada: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के पहले दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी तरह दबाव में रखा। मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पिच से स्विंग मिल रही थी, और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर की अहम पारियों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इस मैच में रबाडा ने अपनी घातक गेंदबाजी से हाहाकार मचा दिया।

कगिसो रबाडा ने झटके 5 विकेट

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 15.4 ओवर में 51 रन देकर ये कामयाबी हासिल की। रबाडा की गेंदबाजी में रफ्तार, लाइन-लेंथ और निरंतरता कमाल की रही। लॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों ने उनके इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

---विज्ञापन---

शानदार शुरुआत से साउथ अफ्रीका ने बनाया दबाव

कगिसो रबाडा और मार्को जान्सन की जोड़ी ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया। ओपनर उस्मान ख्वाजा खाता खोले बिना आउट हो गए, जबकि कैमरून ग्रीन सिर्फ 4 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में भी कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। मार्नस लाबुशेन (17) और ट्रैविस हेड (11) को जान्सन ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया को और मुश्किल में डाल दिया।

स्मिथ और वेबस्टर की अहम पारियां

जब ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिर रहे थे, तब स्टीव स्मिथ ने 66 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने 10 चौकों की मदद से पारी को संभालने की कोशिश की। निचले क्रम में ब्यू वेबस्टर ने 72 रनों की जुझारू पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया।

First published on: Jun 11, 2025 09:28 PM

संबंधित खबरें