Jayden Seales: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की खेली जा रही सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने एक गलती कर दी थी, जिसके बाद अब आईसीसी ने उन्हें कड़ी सजा सुनाई है. उनकी मैच फीस का 25 फीसदी हिस्सा काट लिया गया है. वहीं सील्ड के खाते में डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं.
सील्स के ऐसा करना पड़ गया भारी
ये मामला टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के 29वें ओवर के दौरान हुआ, जब सील्स ने अपने फॉलो-थ्रू पर गेंद को फील्ड किया और क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल की ओर फेंकी, जिससे गेंद उनके पैड पर लगी. ऐसा करने पर उन्हें खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है.
सील्स पर उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा, सील्स को 24 महीने की अवधि में दूसरा डिमेरिट अंक भी दिया गया है. इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2024 में 1 डिमेरिट अंक मिला.
जायसवाल ने ठोका था शतक
यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी. हालांकि वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए थे. उन्होंने 258 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गए. उन्होंने 22 चौके भी अपने नाम किए थे. उनके अलाना शुभमन गिल ने भी 129 रनों की शानदार पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:- ‘2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, ऑस्ट्रेलिया को कूट देना’, फैन ने लगाई रोहित से गुहार, VIDEO वायरल