Jasprit Bumrah Wisden Award: दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से चारों खाने चित करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक और खास सम्मान से नवाजा जाएगा। विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने साल 2024 में अपने खेल से हर किसी को दीवाने बनाने वाले टॉप फाइव लीडिंग क्रिकेटर्स के नाम का ऐलान कर दिया है। बूम-बूम बुमराह को विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना को भी यह अवॉर्ड दिया जाएगा।
🚨 JASPRIT BUMRAH – THE GREATEST IN MODERN ERA 🚨
---विज्ञापन---– Bumrah has been named as the Leading Men’s Cricketer in the World in 2025 Wisden Edition. 🐐 pic.twitter.com/GbcN0KFWxS
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2025
---विज्ञापन---
बुमराह का जलवा
जसप्रीत बुमराह ने विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड अवॉर्ड को अपने नाम किया है। विजडन ने साल 2024 में जबरदस्त खेल दिखाने वाले पांच प्लेयर्स का चुनाव किया है। बता दें कि यह अवॉर्ड साल 1899 से दिया जा रहा है और हर साल विजडन इसका ऐलान करता है। बुमराह ने साल 2024 में खेले 8 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में जस्सी ने 9 मैचों की 17 इनिंग्स में कुल 46 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन उम्दा रहा था और वह कंगारू बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए थे। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले गए टी-20 विश्व कप को जिताने में बुमराह ने गेंद से अहम किरदार निभाया था। बुमराह ने 8 मैचों में कुल 15 विकेट निकाले थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
मंधाना ने भी जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की होनहार बैटर स्मृति मंधाना को भी विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। मंधाना का बल्ला बीते साल जमकर बोला। उन्होंने साल 2024 में कुल पांच शतक जमाए, जिसमें से 4 सेंचुरी 50 ओवर के फॉर्मेट में आई। मंधाना ने तीनों फॉर्मेट को मिलकर पिछले साल 1659 रन ठोके। एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी मंधाना के नाम दर्ज हुआ।
पूरन ने भी मारी बाजी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का भी विजडन अवॉर्ड में जलवा देखने को मिला। उन्होंने क्रिेकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लीडिंग क्रिकेटर के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। पिछले साल खेले 21 मैचों में पूरन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और उन्होंने 464 रन ठोके। इस दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 142 का रहा।