India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए ये वनडे सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम को अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को परखने का मौका मिलने वाला है। वहीं इस सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों से टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी बाहर रहने वाला है।
जसप्रीत बुमराह पहले 2 वनडे से बाहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। सिडनी टेस्ट में बुमराह को मैच के बीच में से ही मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। पीठ में ऐंठन के चलते बुमराह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। वहीं, अब बुमराह स्कैन और टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंच गए हैं।
Jasprit Bumrah has reached Bengaluru, he is set to be monitored by BCCI medical team today. [Sahil Malhotra from TOI]
– Hoping for a positive news this week 🤞 pic.twitter.com/xehLjXfgsL
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 3, 2025
ये भी पढ़ें:- फॉर्म में वापसी को लेकर सूर्यकुमार को अश्विन से मिली ‘खास’ सलाह, इंग्लैंड के खिलाफ खामोश रहा था बल्ला
जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में उनके टेस्ट होने वाले हैं। वहीं बुमराह को लेकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि जसप्रीत इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर रहने वाले हैं। हालांकि, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को चुना गया है।
Will Jasprit Bumrah be fit for the Champions Trophy? 😨
The latest medical update suggests there’s still hope! Here’s what’s happening 👇#JaspritBumrah #ChampionsTrophy #Cricket pic.twitter.com/yoBvgGaxcB— Sports Yaari (@YaariSports) February 3, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का होगा अहम रोल
जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया है। इस टूर्नामेंट में बुमराह टीम इंडिया की अहम कड़ी होने वाले हैं। बुमराह का हालिया फॉर्म भी काफी शानदार रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे और वे प्लेयर ऑफ सीरीज भी रहे थे। ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस चाहेंगे कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह फिट हो जाए।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 में संजू सैमसन का खेलना मुश्किल, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है रिजर्व के तौर पर मौका