IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में इंजर्ड हो गए थे। बुमराह ने पीठ में ऐंठन के चलते आखिरी मैच में गेंदबाजी भी नहीं की थी। जिसके बाद बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रहना पड़ा। अब उनके आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिससे मुंबई इंडियंस की टेंशन थोड़ी बढ़ सकती है। बुमराह इन दिनों रिबैह प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 का पहला और दूसरा सप्ताह मिस कर सकते हैं। यानी तब तक बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। बुमराह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब से गुजर रहे हैं। बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने सीओई में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह अगले दो सप्ताह में आईपीएल की शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे। बुमराह के MI के लिए पहले तीन या चार मैच मिस करने की संभावना है।
🚨Jasprit Bumrah may miss first two weeks of #IPL2025 🚨
-Likely to Join MI Camp only in April
---विज्ञापन----Medical report are Okay
-still hasn’t started bowling full tilt
-Likely to miss first three or Four Matches for MI
(TOI) pic.twitter.com/49ZlDU553D
— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) March 8, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: फाइनल से पहले एक ‘ट्रेंड’ ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, कहीं फिर ना हो जाए ‘अनहोनी’
आगे रिपोर्ट में कहा गया कि ” मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके कार्यभार और तीव्रता को बढ़ाएगी। जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम द्वारा उन्हें मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है ।”
🚨 BAD NEWS FOR MUMBAI INDIANS & FANS 🚨
– Jasprit Bumrah may miss the first two weeks of IPL 2025. (Arani Basu/TOI). pic.twitter.com/1TQXFTTkff
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 8, 2025
आईपीएल में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
आईपीएल में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 133 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 165 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। आईपीएल 2024 में गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 20 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: फाइनल से पहले पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, विराट-शमी नहीं ऑलराउंडर बनेगा प्लेयर ऑफ द मैच!