---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ दिया वसीम अकरम का महारिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Jul 26, 2025 06:20

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खासा कमाल नहीं कर सके। उन्हें केवल 1 ही विकेट मिला। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का महारिकॉर्ड तोड़ दिया। जस्सी भले ही इस मैच में अब तक अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। लेकिन उन्होंने इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है। चौथे मैच में इंग्लैंड की सरजमीं पर बुमराह ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

---विज्ञापन---

जसप्रीत बुमराह ने वसीम अकरम को पछाड़ा

जसप्रीत बुमराह ने वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। वह अब इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह अब तक इंग्लैंड की सरजमीं पर 82 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। जबकि इंग्लैंड की सरजमीं पर बतौर एशियाई गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा मोहम्मद आमिर ने किया है। उनके नाम कुल 87 विकेट हैं। यानी बुमराह को आमिर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब इंग्लैंड में केवल 6 विकेट लेने होंगे। वहीं बात करें वसीम अकरम की तो उन्होंने इंग्लैंड में कुल 81 विकेट लिए हैं। लेकिन बुमराह ने उन्हें पछाड़ते हुए अपने नाम बड़ा कीर्तिमान कर लिया।

बतौर एशियाई गेंदबाज इंग्लैंड में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के ही पूर्व गेंदबाज वकार युनिस का नाम है। उन्होंने 29 पारियों में 71 विकेट चटकाए हैं। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 71 विकेट झटके हैं। छठे स्थान पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 37 पारियों 71 विकेट झटके हैं।

---विज्ञापन---

कैसी रही बुमराह की गेंदबाजी?

मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अब तक जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी बेअसर दिखी। वह इंग्लैंड को शुरुआती झटका नहीं दे पाए। उन्होंने 28 ओवर में 95 रन खर्च कर किए और 1 ही सफलता हासिल कर पाए।

एशियाई गेंदबाजों द्वारा इंग्लैंड में लिए गए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट

रैंक खिलाड़ी का नाम विकेट पारियां (Innings)
1 मोहम्मद आमिर 87 52
2 जसप्रीत बुमराह* 82* 39
3 वसीम अकरम 81 46
4 वकार यूनुस 77 29
5 मुथैया मुरलीधरन 71 27
6 मोहम्मद शमी 71 37

 

First published on: Jul 26, 2025 06:20 AM

संबंधित खबरें