Jack Hobbs Highest Run Scorer: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनको आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले सचिन दुनिया के पहले बल्लेबाज है। वहीं एक क्रिकेटर ऐसा भी था जिसके सामने सचिन तेंदुलकर के आंकड़े भी फीके पड़ते नजर आते हैं। इस क्रिकेटर ने 199 शतक के साथ 61 हजार से ज्यादा रनों का अंबार लगाया था।
जैक हॉब्स के आंकड़े कर देंगे हैरान
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जैक हॉब्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम है। इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गेंदबाजों को जमकर धोया था। साल 1905 में जैक हॉब्स ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए जैक हॉब्स ने 61760 रन बनाए थे।
Most runs against each opposition for England:
Jack Hobbs: 3636 vs Australia
Joe Root: 2846 vs India
Geoff Boycott: 2205 vs West Indies
Denis Compton: 2205 vs South Africa
Alastair Cook: 1719 vs Pakistan
Joe Root: 1707 vs New Zealand
Joe Root: 1293* vs Sri Lanka
Ian Bell: 633 vs…---विज्ञापन---— CricTracker (@Cricketracker) August 31, 2024
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से 199 शतक भी निकले थे। 29 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में जैक हॉब्स का बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर का रहा था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जैक हॉब्स ही पहले ऐसे बल्लेबाज रहे थे जिनके नाम 61 हजार से ज्यादा रन और 199 शतक दर्ज थे।
#OnThisDay in 1905, England legend Jack Hobbs made his first-class debut for Surrey. He is the leading run-scorer and century-maker in the format. pic.twitter.com/kjP6b55Fki
— ICC (@ICC) April 24, 2018
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: अर्णव बालियान का तूफान, काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स के उड़ाए परखच्चे
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मचाया था धमाल
फर्स्ट क्लास में धूम मचाने के बाद जैक हॉब्स को इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था। साल 1908 में जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 61 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें जैक हॉब्स के नाम 5410 रन दर्ज थे।
Next on #ICCHallOfFame we have England’s Jack Hobbs ‘The Master’ ✨
A classic opener with exceptional footwork and “the greatest technique of any batsman.”
More 📽️ https://t.co/s1O8mPZvPs pic.twitter.com/gZfk0z4MJx
— ICC (@ICC) May 21, 2021
जिसमें उन्होंने 15 शतक और 28 अर्धशतक लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में जैक हॉब्स का बेस्ट स्कोर 211 रनों का था। हालांकि अब ये दिग्गज इस दुनिया में नहीं हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1930 में जैक हॉब्स ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: रिंकू सिंह की टीम को रोकना हुआ मुश्किल, यश गर्ग ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दिखाया कमाल