Ishan Kishan: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईशान किशन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूट ले गए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान ने 195 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। ईशान के आगे आरसीबी का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 94 रन की नाबाद पारी खेली। ईशान की आतिशी पारी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन लगा डाले।
ईशान का आया तूफान
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए अभिषेक-हेड ने 3.6 ओवर में 54 रन ठोके। अभिषेक ने 17 गेंदों में तीन चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 34 रन ठोके। वहीं, हेड 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और आरसीबी के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। ईशान ने आईपीएल 2025 में 10 इनिंग के बाद अर्धशतक जमाया। अपनी फिफ्टी तक पहुंचने के लिए ईशान ने 28 गेंदों का सामना किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद ईशान ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 20 गेंदों में 44 रन ठोके। 94 रन की अपनी नाबाद पारी में ईशान ने 7 चौके और 5 सिक्स जमाए।
Fifty, fireworks, and full of 🔥
Ishan Kishan | #PlayWithFire | #RCBvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/0Y0aOU3n6A
---विज्ञापन---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 23, 2025
हैदराबाद ने बनाया विशाल टोटल
ईशान किशन की आतिशी पारी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन टांगे हैं। ईशान के अलावा हेनरिक क्लासन ने 13 गेंदों में 24 रन ठोके, जबकि अनिकेत वर्मा ने महज 9 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन जड़े। अंतिम ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 6 गेंदों पर 13 रन ठोके। आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में रोमारिया शेफर्ड ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए। लुंगी एनगिडी खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर में 51 रन लुटाए।