Ishan Kishan: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने हैं। 23 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने एक बड़ी गलती कर दी। वह बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए।
ईशान किशन बिना आउट हुए पवेलियन लौट गए
दरअसल दूसरे ओवर में ईशान किशन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। वह 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 2.1 ओवर में ईशान, किशन दीपक चाहर की गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास करते हैं। लेकिन गेंद ईशान के बल्ले को छूए बिना विकेटकीपर रियान रिकेल्टन के दास्तानों में जाती है। इस दौरान मुंबई के सभी खिलाड़ी अपील करते हैं और अंपायर उन्हें आउट करार देते हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि गेंद, ईशान के बल्ले पर नहीं लगी थी। इसके बाद भी ईशान बिना डिआरएस लिए पवेलियन लौट गए। उनकी ईमानदारी हैदराबाद को भारी पड़ गई।
🚨 ISHAN KISHAN DISMISSAL MOMENT 🚨 pic.twitter.com/y75dm8v0bM
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
---विज्ञापन---
हैदराबाद की हालत पतली
इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई के लिए सही साबित हुआ। हैदराबाद ने 6 ओवर के अंतराल में ही अपने 4 मुख्य बल्लेबाजों को खो दिया था। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 2 रनों की साझेदारी निभाई। हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए। वहीं ईशान किशन भी 4 गेंदों में 1 रन बनाकर चलते बने। वहीं 4.1 ओवर में नितिश रेड्डी भी 6 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हैदराबाद ने 6 ओवर में केवल 24 रन बनाकर अपने 4 मुख्य बल्लेबाजों को खो दिया था।
बोल्ट और चाहर का जलवा
शुरुआती 6 ओवर में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट और दीपक चाहर को भी दो सफलता मिली। दोनों ने अपनी तीखी गेंदबाजी से कमाल कर दिया।