Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का हाल ही में एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। जिसमें उनको आईपीएल कमेंट्री से बाहर कर देना और शाहीद अफरीदी के साथ उनका फ्लाइट में हुआ झगड़ा शामिल रहा है। वहीं इस दौरान उन्होंने मुस्लमानों के लेकर भी पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई।
इरफान ने लगाई पाकिस्तान की क्लास
लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में इरफान पठान ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा “एक तो पाकिस्तानियों को ये लगता है कि सारे जो मुस्लमान है दुनिया के उन सबकी जिम्मेदारी पाकिस्तान ने ही ले रखी है। ये उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है। यार थोड़ा ठहरो अपने आप पर ध्यान दो। मैंने इसको व्यक्तिगत तौर पर महसूस भी किया है।”
Irfan Pathan 🇮🇳 destroyed Shahid Afridi 🇵🇰
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 16, 2025
Irfan Pathan said – "Shahid Afridi is like a dog and speaks/barks like dog".
– What's your take on this 🤔pic.twitter.com/snUEeNVmbN
शाहीद अफरीदी पर हमेशा हावी रहे इरफान पठान
पाकिस्तान और शाहीद अफरीदी के खिलाफ इरफान पठान का रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इरफान ने शाहीद अफरीदी को 11 बार आउट किया है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए इरफान ने 67 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 807 रन बनाए थे। अफरीदी को लेकर इरफान ने कहा मैंने उसको 11 बार आउट किया है और मेरी उससे एक अलग तरह की लड़ाई है। जब मैं टीम में नया आया था तो हर्ष भोगले के साथ एक इंटरव्यू में उसने कहा था कि मैं असली पठान हूं और वो नकली है। वो बदतमीज आदमी है।
आगे उन्होंने कहा “जब-जब मेरे हाथ में गेंद आई तो मुझे यही रहता था कि इसको तो मैं आउट कर ही दूंगा। उसको 11 बार आउट करके मैं बता चुका हूं कि असली पठान कौन है, बड़े-बड़े मौको पर मैंने उसको आउट किया है।”
ये भी पढ़ें:-डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की छक्कों की बारिश