Pakistan Won vs Ireland: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। आयरलैंड जैसी कमजोर टीम पाकिस्तान के सामने छोटी नजर आती है, लेकिन इस कमजोर टीम ने ही पाकिस्तान को जोरदार झटका दे दिया था। 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को आयरलैंड ने अपने नाम कर लिया था। इससे पाकिस्तान बौखला उठा था। अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार वापसी कर ली है। दूसरे टी20 मुकाबले को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया है, लेकिन कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस मैच में नहीं चला है।
1️⃣2️⃣th Player of the Match award for @iMRizwanPak in T20Is – most for a Pakistan player in this format 🌟#IREvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/HSl694gFMg
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 12, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु की लगातार 5वीं जीत, दिल्ली की उम्मीद को लगा झटका
पाकिस्तान के गेंदबाजों की हुई कुटाई
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना दी। पाकिस्तान की गेंदबाजी विश्व की बेस्ट गेंदबाजी मानी जाती है, लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के बैंड बजा दिए। किसी ने सोचा नहीं होगा कि आयरलैंड जैसी टीम पाकिस्तान की ये हालत कर देगी। आयरलैंड की ओर से लोर्कन टकर ने अर्धशतकीय पारी खेली। आयरलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया।
Victory by seven wickets in the second T20I!
Belligerent knocks by @FakharZamanLive and @iMRizwanPak followed by an explosive cameo by @MAzamKhan45 seals the game 🔥#IREvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/x9o9hbjIDF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 12, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: दिनेश कार्तिक ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित-मैक्सवेल को पीछे छोड़ा
कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शो
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिली थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में बाबर का खाता भी नहीं खुल सका और वह चलते बने। बाबर की इस फ्लॉप पारी ने पाकिस्तान के करोड़ों फैंस को टेंशन में डाल दिया है। अगले महीने से विश्व कप का आगाज होने वाला है, लेकिन बाबर के बल्ले से रन नहीं बनना सवाल खड़े कर रहे हैं। बाबर भले ही इस मैच में नहीं चले, लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने मुकाबला अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 75 रनों की पारी और फखर जमान ने 78 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिला दी।