---विज्ञापन---

अब लखनऊ में जुटेंगे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी, जानें किसके बीच होगा मैच

Irani Cup 2024: टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम ने पहला मैच चेन्नई में खेला था, जिसमें उसने बांग्लादेश को 280 रन के अंतर से हराया था। अब टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेलना है। इसी बीच टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी ईरानी कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 26, 2024 08:02
Share :
Ekana Stadium, Lucknow
Ekana Stadium, Lucknow

Irani Cup 2024:  भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। अब सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेलेगी। ये मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा। वहीं, इसी बीच ईरानी कप के मैच भी शुरू होंगे, जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

इन दो टीमों में होगी टक्कर

ईरानी कप का मैच 1 अक्टूबर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई की टीम का आमना-सामना होगा। मैच के लिए दोनों टीमों की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। मुंबई टीम की कमान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे के हाथ में होगी। जबकि, रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे।

---विज्ञापन---

ये स्टार खिलाड़ी आएंगे नजर 

ईरानी कप के इस मैच में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यश दयाल वर्तमान में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। अगर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली तो ये ईरानी कप का मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, साईं सुदर्शन, इसान किशन,   प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, खलील अहमद, राहुल चाहर और पृथ्वी शा जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस मैच के लिए टीम में चुन गए हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: प्रैक्टिस मैच में अक्षर पटेल ने छुड़ाए विराट के पसीने, अश्विन ने भी कर दी हालत खराब

ईरानी कप के लिए घोषित टीमें 

रेस्ट ऑफ इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल व इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद और राहुल चाहर

ये भी पढ़ें:- VIDEO: ICC Rankings में भारत के युवा खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, यशस्वी-गिल समेत चमके 5 सितारे

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे व सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन डायस

कब और कहां देख सकेंगे फ्री में मैच 

ईरानी कप का मैच 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा। मैच सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। दर्शक इस मैच को जियो सिनेमा की ऐप और वेबसाइट पर फ्री में देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, ले चुका 53 विकेट

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 26, 2024 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें