Irani Cup 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। अब सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेलेगी। ये मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा। वहीं, इसी बीच ईरानी कप के मैच भी शुरू होंगे, जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
इन दो टीमों में होगी टक्कर
ईरानी कप का मैच 1 अक्टूबर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई की टीम का आमना-सामना होगा। मैच के लिए दोनों टीमों की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। मुंबई टीम की कमान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे के हाथ में होगी। जबकि, रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे।
🚨 BREAKING 🚨
The BCCI has announced the Rest of India squad for the Irani Cup 🏆
---विज्ञापन---🔹 Ruturaj Gaikwad named as the Captain of Rest of India
🔸 Dhruv Jurel and Yash Dayal who are a part of India’s Test squad vs Bangladesh have also been named in the squad#Cricket #IraniCup… pic.twitter.com/KoddRdMETD— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 24, 2024
ये स्टार खिलाड़ी आएंगे नजर
ईरानी कप के इस मैच में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यश दयाल वर्तमान में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। अगर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली तो ये ईरानी कप का मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, साईं सुदर्शन, इसान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, खलील अहमद, राहुल चाहर और पृथ्वी शा जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस मैच के लिए टीम में चुन गए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: प्रैक्टिस मैच में अक्षर पटेल ने छुड़ाए विराट के पसीने, अश्विन ने भी कर दी हालत खराब
ईरानी कप के लिए घोषित टीमें
रेस्ट ऑफ इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल व इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद और राहुल चाहर
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ICC Rankings में भारत के युवा खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, यशस्वी-गिल समेत चमके 5 सितारे
मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे व सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन डायस
कब और कहां देख सकेंगे फ्री में मैच
ईरानी कप का मैच 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा। मैच सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। दर्शक इस मैच को जियो सिनेमा की ऐप और वेबसाइट पर फ्री में देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, ले चुका 53 विकेट