IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। एक्स्प्रेस स्पोर्ट्स के मुताबकि बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजियों को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल नीलामी में बिना राइट टू मैच विकल्प के पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है। हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों के 10 मालिकों के साथ बैठक की थी। जिसमें ज्यादातर मालिकों ने 5 और 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की हामी भरी थी। आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिक ने इस बैठक में माना था कि पांच खिलाड़ियों के रिटेन करने पर टीम की ब्रांड वैल्यू भी बरकरार रहेगी।
आईपीएल 2022 में कुल 4 खिलाड़ी हुए थे रिटेन
आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों के 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी थी। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि एक फ्रेंचाइजी कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
मुंबई के लिए राह आसान
अगर बीसीसीआई बिना राइट टू मैच का उपयोग करते हुए कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देती है तो मुंबई के लिए राह आसान हो जाएगी। पांच बार की विजेता मुबंई इंडियंस रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को रिटेन कर सकती है।
साल 2022 में जब मुंबई ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था तब रोहित को 16 करोड़ रुपये मिले थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, जबकि कीरोन पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये दिए गए थे।
हालांकि इस बार देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई अपने रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को कितने रुपये में रिटेन करती है।
IPL RETENTION UPDATES….!!!!
– BCCI is likely to allow 5 Retentions with no RTM option. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/BqV6jpPgBH
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2024
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का ये वीडियो देखा क्या? अपने ही खिलाड़ियों के साथ ऐसा करते दिखे हिटमैन