---विज्ञापन---

IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी की लग गई लॉटरी, इस टीम के बने कप्तान

Abhishek Sharma: मेगा ऑक्शन शुरू होने में अब बस कुछ दिन बचे हैं। इसके शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के धुआंधार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की लॉटरी लग गई है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 22, 2024 09:40
Share :
Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

Abhishek Sharma: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले युवा भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब टीम की कमान सौंपी गई है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने इस टूर्नामेंट के लिए एक बहुत ही मजबूत टीम का चयन किया है। पिछली बार की चैम्पियन पंजाब की टीम इस बार खिताब बचाने के लिए बेताब होगी क्योंकि उनके पास कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

टीम में स्टार खिलाड़ियों की फौज

अभिषेक के अलावा टीम में प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे सितारे शामिल हैं। अर्शदीप ने पिछले साल फाइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटक कर अपनी टीम को खिताब दिलाया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग

रिटेन हुए हैं अभिषेक शर्मा

धुआंधार ओपनर अभिषेक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) द्वारा रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में से एक थे। आईपीएल 2024 उनके लिए शानदार बीता, जहां उन्होंने 16 मैचों में 32.26 की जोरदार औसत और 204.21 की बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अभिषेक और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने अपनी बैटिंग के दम पर यहां विपक्षी टीम में आतंक फैला दिया था और ताबड़तोड़ रन बरसाए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक को नेशनल टीम के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिला। उन्होंने अब तक 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.27 की औसत और 171.81 की स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: टॉस जीतते ही टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया टीम के छूटे पसीने!

अभिषेक शर्मा को हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये, पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये, ट्रेविस हेड को 14 करोड़ रुपये और नितीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए पंजाब की टीम- अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, सलिल अरोड़ा, मयंक मारकंडे, जसिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, सोहराब धालीवाल, अश्वनी कुमार , नमन धीर, हरनूर सिंह पन्नू।

 

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Nov 22, 2024 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें